रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : चंपावत:ज़िला पंचायत सीट भंडारबोरा में शैलेश जोशी ने 25 वोटों से निकटतम प्रतिद्वंदी कमल रावत को दी मात

कमल रावत ने प्रशासन पर सोशल मीडिया में लगाए गई गंभीर आरोप चंपावत जिले की चर्चित भंडार बोरा सीट में कांटे के मुकाबले में भाजपा समर्थित प्रत्याशी शैलेश जोशी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कमल रावत को मात्र 25 बोटो से हराकर इस चर्चित जिला पंचायत सीट पर कब्जा जमा लिया। मुकाबला अंत तक रोमांचक बना रहा पर अंत में शैलेश जोशी ने मात्र 25 बोटो से जीत हासिल की। वही कमल रावत ने सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें जानबूझकर हराने का आरोप लगाया है। कमल रावत ने कहा उनके 50 मतो को जानबूझकर इनवेलिड करार दिया गया जब उन्होंने रिटर्निंग ऑफिसर से रिकाउंटिंग की मांग की तो उनकी इस मांग को भी ठुकरा दिया गया। पुलिस ने उनके समर्थकों पर लाठीचार्ज किया गया। कहा शासन के इशारे पर लोकतंत्र की हत्या की गई है मालूम हो इस सीट पर कमल रावत को हाईकोर्ट की डबल बेंच से चुनाव लड़ने की अनुमति मिली थी। वहीं भाजपा समर्थित प्रत्याशी शैलेश जोशी की जीत पर उनके समर्थकों ने जीत का जश्न मनाया और उन्हें शुभकामनाएं दी। शैलेश जोशी ने क्षेत्र की जनता को अपना आशीर्वाद देने के लिए धन्यवाद दिया।