Monday 13th of October 2025

ब्रेकिंग

सीएम धामी ने हल्द्वानी में पांच दिवसीय कुमाऊं द्वार महोत्सव का किया शुभारंभ

लोहाघाट:मडलक में बग्वाली मेले व बग्वाली महोत्सव की जोरदार तैयारी। सीमांत क्षेत्र में उत्साह।

16 नवंबर 2025 को होगी आयोजित यूकेएसएससी की सहायक विकास अधिकारी परीक्षा।

लोहाघाट:सीमांत विज्ञान महोत्सव 2025 में ओकलैंड पब्लिक स्कूल के 8 छात्र-छात्राओं का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन

लोहाघाट में भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा सम्मेलन का किया आयोजन।

: अंबेडकर जयंती के अवसर पर सीएम धामी पहुंचे चंपावत के नरसिंह डांडा, क्षेत्र को दे गए कई सौगातें

Laxman Singh Bisht

Fri, Apr 14, 2023
बाबा साहब अंबेडकर की जयंती पर भाजपा अनुसूचित मोर्चा चंपावत के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी चंपावत के नरसिंह डांडा क्षेत्र में पहुंचे भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत चंपावत के नरसिंह डांडा ग्रामीण क्षेत्र के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बाबासाहेब के सम्मान में भाजपा अनुसूचित मोर्चा चंपावत के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करने पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भाजपा अनुसूचित मोर्चा जिला अध्यक्ष गोविंद प्रसाद के नेतृत्व में स्थानीय लोगों एवं कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ा व पुष्प वर्षा कर एवं फूल माला पहना कर भव्य स्वागत किया कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय अनुसूचित जाति के लोग मुख्यमंत्री को देखने और सुनने पहुंचे   मुख्यमंत्री धामी ने इस अवसर पर बाबासाहेब अंबेडकर की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और कार्यक्रम की शुरुआत की मुख्यमंत्री ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि नकल विरोधी कानून की कमी को देखते हुए हमने कड़ा कानून बनाया है अब तक लगभग 92 आरोपी जेल जा चुके हैं उत्तराखंड में अवैध रूप से बनाई जा रही मजारों पर भी हमने कार्रवाई शुरू कर दी है और उन्हें ध्वस्त किया जा रहा है हम उत्तराखंड को विकास के पथ पर लेकर चल रहे हैं और सपनों का उत्तराखंड बनाएंगे चंपावत जनपद मुख्यालय के अनुसूचित जाति बाहुल्य नरसिंह डांडा गांव को विकसित करने के लिए कई घोषणाएं करी जिनमें क्षेत्र के हाई स्कूल को इंटरमीडिएट बनाया जाएगा तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण किया जाएगा साथ ही तीन मंजिला अंबेडकर भवन बनाया जाएगा ,नरसिंह डांडा के लिए लिफ्ट पेयजल योजना तथा गांव वालों को जमीन का मालिकाना हक देने की शुरुआत करी जाएगी मुख्यमंत्री ने कहा अनुसूचित जाति बाहुल्य वाले इस गांव को विकसित करना हमारी सरकार की प्राथमिकता होगी कालू खान में स्थापित सिद्ध नरसिंह बाबा मंदिर का सुंदरीकरण भी किया जाएगा मानस खंड मिशन के तहत मंदिरों का सुंदरीकरण किया जाएगा 22 साल मे पहली बार उत्तराखंड की झांकी को प्रथम स्थान मिला है यह हमारे लिए गर्व की बात है हम क्षेत्र के सभी मंदिरों को मानस खंड के तहत विकसित करेंगे। वही सीएम धामी ने कहा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास की राह में बहुत तेजी से अग्रसर है पीएम मोदी के द्वारा गरीबों के कल्याण के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई हुई है वही नर सिंह डांडा क्षेत्र के ग्रामीण अपने बीच पहली बार किसी मुख्यमंत्री को पाकर काफी खुश नजर आए वही मुख्यमंत्री के द्वारा नरसिंह डांडा क्षेत्र को काफी सौगातें दी गई है वही सीएम धामी को सुनने और देखने के लिए क्षेत्र के हजारों लोग पहुंचे थे इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष निर्मल मेहरा, जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योतिराय, अनुसूचित मोर्चा जिला अध्यक्ष गोविंद प्रसाद, ब्लाक प्रमुख बाराकोट विनीता फर्त्याल ,सूरज प्रहरी, गंगा पाटनी सहित कई भाजपा पदाधिकारि व कार्यकर्ता मौजूद रहे  

जरूरी खबरें