Wednesday 24th of December 2025

ब्रेकिंग

27 दिसंबर को प्रदेश में गुरु गोविंद सिंह जयंती का रहेगा सार्वजनिक अवकाश।

लोहाघाट:अंकिता हत्याकांड में नाम आने पर कांग्रेस ने फूका भाजपा उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम का पुतला।

अल्मोड़ा:संजय पाण्डे की पहल से अल्मोड़ा जन सुविधा केंद्र में खाता-खतौनी सेवा होगी बहाल

लोहाघाट:चाइल्ड हेल्पलाइन ने जीजीआईसी कि छात्राओं को किया जागरूक

चंपावत में फिर उपजा विवाद विशेष समुदाय से जुड़ा है मामला। विशेष समुदाय के लोगों के खिलाफ फिर भड़का आक्रोश।

: लोहाघाट:यूनिटी कप बिसुंग 2024 फुटबॉल चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंची बाणासुर राजपूत और ढेक 11

Laxman Singh Bisht

Thu, Aug 1, 2024
नसा हारेगा खेल जीतेगा की थीम पर चलाए जा रहे यूनिटी कप बिसुंग 2024 फुटबॉल चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंची बाणासुर राजपूत और ढेक 11 लोहाघाट के बिसुंग क्षेत्र के टाड़ मैदान में बिसुंग क्षेत्र के युवाओं के द्वारा हर्षित फर्त्याल के नेतृत्व में क्षेत्र के युवाओं को नशे से दूर रखने व खेलों से जोड़ने के लिए बिसुंग , फोर्ती व सुई गांव के युवाओं के लिए यूनिटी कप 2024 फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है गुरुवार को प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेलें गए चैंपियनशिप के आयोजक हर्षित फर्त्याल व सहयोगी रोहन बिष्ट ने बताया आज का पहला क्वार्टर फाइनल मुकाबला बाणासुर राजपूत और फोरती 11 के बीच खेला गया जिसमें बाणासुर राजपूत के खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाते हुए फोरती 11को 7/0 से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया बाणासुर 11 की ओर से कपिल मुरारी ने शानदार खेल दिखाते हुए तीन गोल दागे पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले का शुभारंभ मुख्य अतिथि सूरज ढेक अध्यक्ष शिवा ग्रुप व एनएसजी कमांडो मनोज करायत ने किया वही दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला बिसुंग की ढेक 11 व महरा 11 के बीच खेला गया दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया मुकाबले में ढेक 11ने मेहरा 11 को 2/0 से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया ढेक 11 के मनीष ने शानदार खेल दिखाते हुए अपनी टीम के लिए एक गोल मारा दूसरे मुकाबले का शुभारंभ अद्वैत आश्रम मायावती के प्रबंधक स्वामी सुहृदानंद महाराज ने किया वहीं मुख्य अतिथियो के द्वारा युवाओं के प्रयासों की सराहना की गई बड़ी संख्या में दर्शकों ने फुटबॉल मैच का आनंद उठाया आयोजन समिति ने बताया कल 2 अगस्त को ढेक 11 और बाणासुर राजपूत के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा वही नरेश फर्त्याल ने मैच का आंखों देखा हाल सुनाया आयोजन समिति में युवा हर्षित फर्त्याल,सागर ढेक,सार्थक फर्त्याल,रोहन सिंह बिष्ट,निखिल मुरारी,कपिल मुरारी,अतुल आदि युवा सामिल है

जरूरी खबरें