: लोहाघाट:अर्तमहाविद्यालयी कबड्डी प्रतियोगिता में अल्मोड़ा की टीम ने किया ट्रॉफी में कब्जा। लोहाघाट महाविद्यालय की शानदार मेजबानी
अर्तमहाविद्यालयी कबड्डी प्रतियोगिता में अल्मोड़ा की टीम ने किया ट्रॉफी में कब्जा।
लोहाघाट के राजकीय पीजी कॉलेज में आयोजित एसएस जीना अंर्तमहाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता में अल्मोड़ा की टीम ने ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। इससे पूर्व बागेश्वर व भिकियासेण के बीच हुए पहले सेमीफाइनल में भिकियासेण ने शानदार जीत दर्ज की। दूसरा सेमीफाइनल मेजबान लोहाघाट एवं अल्मोड़ा के बीच खेला गया। जिसमें अल्मोड़ा की टीम ने शानदार जीत दर्ज की मंगलवार को अल्मोड़ा व भिकियासेण के बीच हुए रोमांचक फाइनल मुकाबले में अल्मोड़ा की टीम ने जी दर्द कर ट्राफी पर कब्जा जमाया। प्राचार्य डॉ संगीता गुप्ता की अध्यक्षता एवं एनसीसी अधिकारी डॉ कमलेश शक्टा तथा डॉ किशोर जोशी के संचालन में हुए समारोह में क्रीड़ा अधिकारी डॉ अर्चना त्रिपाठी ने खेल के मैदान में सभी टीमों द्वारा प्रदर्शित अनुशासन एवं खेल भावना से खेल का शानदार प्रदर्शन करने के लिए बधाई दी ।
मुख्य अतिथि नगर पालिका के निवर्तमान अध्यक्ष गोविंद वर्मा ने विजेता व उप विजेता टीमों को ट्रॉफी देकर उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने विभिन्न महाविद्यालयों के खिलाड़ियों का नगर की ओर से स्वागत किया। महाविद्यालय की प्रतियोगिता आयोजन समिति की ओर से डॉ प्रकाश लखेड़ा, डॉक्टर स्वाति बिष्ट,डॉ अपराजिता, डॉ लता कैड़ा, डॉ बीपी ओली, डॉ केसी जोशी, डॉ अभिषेक पंत, डॉ एमके त्रिपाठी, डॉ सीमा नेगी, डॉ सोनाली कार्तिक, डॉ रवि सनवाल, डॉ दिनेश राम, डॉ सुनील कुमार आदि
ने सभी प्रतियोगियों व निर्णायक के रूप में सहयोग देने वाले गणेश ठाकुर, राजेंद्र सिंह नेगी, मनमोहन बसेड़ा, प्रदीप जोशी, चंद्रा पांडे, डीएस पुजारी, डॉ अर्जुन सिंह, डॉ भूपेंद्र बिष्ट, डॉ दया किशन, डॉ साजिद हुसैन समेत विश्वविद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी व विशिष्ट अतिथि लियाकत अली को भी पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। विभिन्न महाविद्यालयों के खिलाड़ियों एवं टीम लीडरो द्वारा शानदार मेजवानी करने के लिए महाविद्यालय परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया ।


