: रुद्रपुर:मार्शल आर्ट ट्रेनिंग कैंप के लिए कश्मीर जा रहे खिलाड़ियों को भाजपा प्रदेश मंत्री ने किया सम्मानित

मार्शल आर्ट ट्रेनिंग कैंप के लिए कश्मीर जा रहे खिलाड़ियों को भाजपा प्रदेश मंत्री ने किया सम्मानित
भाजपा प्रदेश मंत्री व स्काय एसोसिएशन आफ उत्तराखंड के प्रदेश के अध्यक्ष विकास शर्मा के कार्यालय पर कश्मीर ट्रेनिग कैंप के लिए जा रहे रुद्रपुर के खिलाड़ियों का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें उत्तराखंड ओलंपिक एसोसियेशन के महासचिव डॉक्टर डीके सिंह भी मौजूद रहे। प्रदेश अध्यक्ष विकास शर्मा जी खिलाड़ियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि सभी खिलाड़ी मेहनत से आगे बढ़े और मेडल अर्जित करें हमारी तरफ से संस्था के सभी खिलाड़ियों का पूर्ण सहयोग रहेगा किसी प्रकार की कोई दिक्कत या परेशानी खिलाड़ियों को नहीं होने दी जाएगी। रहेगा। डॉ डीके सिंह ने सभी खिलाड़ियों की हौसला बढ़ाते हुए कहा कि सभी खिलाड़ी अपने गेम पर फोकस करें और
आगामी राष्ट्रीय खेलों में अधिक से अधिक पदक अर्जित करें और उत्तराखंड राज्य का नाम रोशन करें। इस मौके पर संस्था के कोच मोहम्मद हसन खान ने बताया कि कश्मीर के जो पहलगाम में मार्शल आर्ट ट्रेनिंग कैंप 22 जून से 28 जून तक आयोजित किया जाएगा जिसमें समस्त भारत के साथ-साथ हमारे राज्य के खिलाड़ी भी बढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और स्काय मार्शल आर्ट का गहन प्रशिक्षण लेगै। इस मौके संस्था के उपाध्यक्ष राजकुमार चौहान एवम वरिष्ठ खिलाड़ियों में सुदीश राय ,शिवचरण सिंह, सोनू कश्यप, प्रदीप राय, जितेंद्र मौर्य ,विशाल शर्मा, मोना कश्यप, पुरुषोत्तम वर्मा, कुसुम वर्मा, तुषार सिंह, स्नेहा ,साक्षी ,ज्योति, आरुषि, अंश ,मनीत सिंह ,गरीमा कुंवर ,विद्या रानी आदि मौजूद रहे

