रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : चंपावत:डीएम ने कोच व खिलाड़ी को किया सम्मानित अंडर-14 फुटबॉल में नैतिक करायत का राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु चयन।
डीएम ने कोच व खिलाड़ी को किया सम्मानित — अंडर-14 फुटबॉल में नैतिक करायत का राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु चयन।
जिलाधिकारी चंपावत मनीष कुमार के द्वारा जिले के प्रतिभावान खिलाड़ियों को सम्मानित कर उनका उत्साह बढ़ाया जा रहा है। डीएम मनीष कुमार ने लोहाघाट के फुटबॉल खिलाड़ी नैतिक करायत को अंडर-14 फुटबॉल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया। नैतिक का चयन राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता (स्कूल नेशनल अंडर-14) में उत्तराखंड टीम के लिए हुआ है, जो उनके समर्पण, कठिन परिश्रम और निरंतर उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन का परिणाम है।कोच नीतीश ढेक ने बताया कि नैतिक करायत ने पूरे सीज़न में बेहतरीन खेल कौशल दिखाया है और उनका राष्ट्रीय टीम के लिए चयन चम्पावत जनपद के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धि है। यह न केवल नैतिक के लिए बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणादायक क्षण है।राष्ट्रीय फुटबॉल ट्रायल्स 1 से 6 दिसंबर तक मध्य प्रदेश में आयोजित किए जाएंगे, जिनमें देशभर से चुने गए प्रतिभाशाली खिलाड़ी भाग लेंगे। नैतिक ने कहा कि वह आगामी ट्रायल्स में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर अपनी जगह पक्की करने के लिए पूरी मेहनत करेंगे।जिलाधिकारी मनीष कुमार ने इस उपलब्धि को क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरक बताते हुए कहा कि ऐसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी जनपद का नाम रोशन कर रहे हैं और इससे खेलों को बढ़ावा देने में नई ऊर्जा मिलती है। उन्होंने कोच को भी उत्कृष्ट प्रशिक्षण के लिए शुभकामनाएँ दीं।