: चंपावत:मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना में 5 अगस्त से दमखम दिखाएंगे खिलाड़ी 14 से 23 आयु वर्ग की होगी प्रतियोगिता
मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना में 5 अगस्त से दमखम दिखाएंगे खिलाड़ी 14 से 23 आयु वर्ग की होगी प्रतियोगिता
प्रदेश के खिलाड़ियों को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री धामी के द्वारा खेल विभाग के सहयोग से मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना का संचालन किया जा रहा है योजना के तहत 14 से 23 आयु वर्ग के बालक व बालिका वर्ग की प्रतियोगिता का चंपावत जिले में नगर पालिका स्तर पर 5 अगस्त सुबह 9:30 से शुभारंभ किया जा रहा है जिले की नगर पालिका चंपावत/ लोहाघाट /टनकपुर में 5 व 6 अगस्त को गोरलचौड़ मैदान चंपावत /जीआईसी खेल मैदान लोहाघाट / स्पोर्ट्स स्टेडियम टनकपुर में विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसमें खिलाड़ियों के खेल स्किल का टेस्ट लिया जाएगा वहीं 7 व 8 अगस्त को ब्लॉक स्तरीय बालक व बालिका वर्ग की प्रतियोगिता का गौरलचौड़ मैदान चंपावत/ जीआईसी मैदान लोहाघाट /वन पंचायत मैदान बाराकोट /जीआईसी मैदान पाटी में आयोजन किया जाएगा
जनपद में चयनित 100 बालक व 100 बालिका खिलाड़ियों को प्रतिमाह सरकार की ओर से ₹2000 छात्रवृत्ति व ₹10000 प्रतिवर्ष खेल किट के लिए प्रदान किए जाएंगे प्रतियोगिता में युवा कल्याण / शिक्षा विभाग के द्वारा सहयोग किया जा रहा है वही प्रभारी जिला क्रीडा अधिकारी ने अधिक से अधिक संख्या में खिलाड़ियों से प्रतिभाग करने तथा समय से अपने-अपने खेल मैदान में पहुंचने की अपील की है

