: चंपावत: 20वीं प्रादेशिक अन्तर्जनपदीय शूटिंग प्रतियोगिता में चम्पावत पुलिस ने 01 स्वर्ण व 02 कांस्य पदक जीत कर जिले का नाम किया रोशन

20वीं प्रादेशिक अन्तर्जनपदीय शूटिंग प्रतियोगिता में चम्पावत पुलिस ने 01 स्वर्ण व 02 कांस्य पदक जीत कर जिले का नाम किया रोशन
पौड़ी गढ़वाल में 20वीं प्रादेशिक अन्तर्जनपदीय/वाहिनी रिवाल्वर /पिस्टल/शूटिंग प्रतियोगिता-2024 का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश के सभी जिलों / वाहिनियों की पुलिस टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया है प्रतियोगिता में चम्पावत से अ0उ0नि0 रवि जोशी, थाना बनबसा के नेतृत्व पुलिस टीम द्वारा प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया है । जिसमें जनपद चम्पावत के जवानों द्वारा 01स्वर्ण तथा 02 कांस्य पदक प्राप्त किये गये । जिसमें-
प्रतियोगिता में -म0कानि0 ममता यादव द्वारा ऑल ओवर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर पर स्वर्ण पदक हासिल किया गया। वही हे0कानि0 पूरन आर्या, चौकी शारदा बैराज द्वारा पिस्टल से 30 गज में तृतीय स्थान तथा कानि0 आर्मोरर जितेंद्र सीपाल, पुलिस लाइन चंपावत द्वारा पिस्टल से 25 गज में तृतीय स्थान प्राप्त करने पर कांस्य पदक प्रदान किया गया।जिले के खिलाड़ियों की शानदार उपलब्धि पर एसपी चंपावत अजय गणपति द्वारा सभी विजेताओं को शुभकामनाऐं देते हुए जनपद पुलिस का मान बढ़ाये जाने पर भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी ।

