रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : चंपावत पुलिस ने राज्यस्तरीय खेल प्रतियोगिता में लहराया परचम।।

चंपावत पुलिस ने राज्यस्तरीय खेल प्रतियोगिता में लहराया परचम चम्पावत पुलिस के खिलाड़ियों ने राज्यस्तरीय खेल प्रतियोगिता मे शानदार प्रदर्शन कर 02 स्वर्ण एवं 01 रजत पदक के साथ चम्पावत पुलिस व जिले का नाम ऊंचा किया है। 02 अगस्त से 04 अगस्त तक आईआरबी प्रथम, रामनगर में आयोजित द्वितीय प्रादेशिक जनपद वाहिनी पुलिस वेटलिफ्टिंग क्लस्टर प्रतियोगिता (वेटलिफ्टिंग, पावरलिफ्टिंग एवं योगा) में जनपद चम्पावत पुलिस की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 02 स्वर्ण व 01 रजत जीतकर जनपद को गौरवान्वित किया।
वेटलिफ्टिंग* –अ0उ0नि0 राजकुमार परिहार ने 79kg वर्ग भार में प्रथम स्थान प्राप्त कर –स्वर्ण पदक जीता।
पावरलिफ्टिंग –अ0उ0नि0 राजकुमार परिहार ने 83kg वर्ग भार में प्रथम स्थान प्राप्त कर– स्वर्ण पदक
पावरलिफ्टिंग – का0 कुंदन सिंह ने 93kg वर्ग भार में द्वितीय स्थान प्राप्त कर –रजत पदक जीता
2nd वेटलिफ्टिंग क्लस्टर 2025 में जनपद चंपावत के अ0उ0नि0 राजकुमार परिहार को Best Lifter चुना गया।
इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर एसपी चंपावत अजय गणपति द्वारा सभी प्रतिभागियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई दी गई।