: 17 साल बाद भारत के टी 20 का विश्व विजेता बनने पर सीएम धामी ने दी बधाई
17 साल बाद भारत के टी 20 का विश्व विजेता बनने पर सीएम धामी ने दी बधाई
भारत टी 20 क्रिकेट में अपना लोहा मनवाते हुए विश्व विजेता बन गया है शनिवार को साउथ अफ्रीका के साथ हुए रोमांचक मुकाबले में भारत साउथ अफ्रीका को सात रन से हराकर विश्व विजेता बना । भारत के विश्व विजेता बनने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूरी टीम व देश को बधाई दी है । मुख्यमंत्री ने बधाई संदेश में कहाँ कि T-20 वर्ल्ड कप के रोमांचक फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को हरा कर विश्वकप विजेता बनने पर भारतीय क्रिकेट टीम को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। उन्होंने भारतीय टीम के लिए कहाँ की आपकी इस उपलब्धि से प्रत्येक देशवासी गौरवान्वित है। वही मुख्यमंत्री धामी मैच खत्म होने तक टीवी के सामने बैठे रहे और क्रिकेट मैच का आनंद उठाते रहे
