: लोहाघाट:ओकलैंड को हराकर अंडर 14 फुटबॉल चैंपियनशिप का विजेता बना होली विस्डम
ओकलैंड को हराकर अंडर 14 फुटबॉल चैंपियनशिप का विजेता बना होली विजडम
लोहाघाट के जी.आई.सी खेल मेदान चल रही स्वामी विवेकानंद अंडर -14 फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला ओ.पी.एस. और होली विस्डम के मध्य खेला गया। जिसमें पहले हाफ में दोनों ही टीमें कोई भी गोल नही कर पाई। दूसरे हाफ के अंतिम समय में होली विस्डम ने गोल मारकर मैच में एक गोल की बढ़त बना ली और मैच के अंतिम समय तक ओ.पी.एस. कोई गोल नही कर पाई। और होली विस्डम ने मैच 1-0 से जीत कर फाइनल मुकाबले में जीत हासिल की। फाइनल मैच में मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी घनश्याम भट्ट विशिष्ट ,अतिथि नायब तहसीलदार , राजीव कांत और चंदन बिष्ट, ललित खोलिया उपस्थित रहे। मैच के समापन समारोह का संचालन गोविंद बोहरा ने किया। प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरुस्कार टूर्नामेंट में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने के लिए नैतिक करायत को दिया गया। मैच के सफल संचालन हेतु प्रतियोगिता के आयोजक फुटबॉल कोच नितिन ढेक द्वारा क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के अध्यापक ब्रजेश ढेक,दीप जोशी,नरेंद्र अधिकारी,प्रदीप ढेक व विभिन्न खेलों को संचालित कर रहे कोचो को धन्यवाद दिया और आगामी वर्षों में इसी प्रकार मैचों में सहयोग देने की अपील की। मैच के मुख्य निर्णायक मोहित अधिकारी और लाइंसमेन अमित भंडारी एवं प्रियांशु बिष्ट रहे।
