रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:मां झूमाधुरी क्रिकेट प्रतियोगिता की चैंपियन बनी चांदमारी लोहाघाट पाटन को 2 रन से दी मात।
मां झूमाधुरी क्रिकेट प्रतियोगिता की चैंपियन बनी चांदमारी लोहाघाट पाटन को दी मात।
लोहाघाट के मल्ला पाटन खेल मैदान में चल रही माँ झूमाधुरी क्रिकेट प्रतियोगिता का आज 27 नवंबर को फाइनल मुकाबला चांदमारी लोहाघाट व पाटन के बीच खेला गया ।जिसमे टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चानमारी टीम ने 154 रन का स्कोर खड़ा किया । लक्ष्य का पीछा करते हुए पाटन ने 152 रन बनाए जिसमें चांदमारी टीम 2 रन से विजय रही । फाइनल मुकाबले का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख लोहाघाट महेन्द्र सिंह ढेक व विशिष्ट अतिथि पाटन - पाटनी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रदीप विश्वकर्मा द्वारा किया गया ।
दोनों अतिथियों ने प्रतियोगिता के आयोजक युवाओं की सराहना की तथा दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल को खेल भावना से खेलने को कहा। अतिथियों के द्वारा विजेता व उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के मैन ऑफ द मैच योगी तथा मैन ऑफ द सीरीज सूरज रहे। वहीं दर्शकों के द्वारा इस रोमांचक मुकाबले का भरपूर आनंद लिया गया।मां झूमाधुरी क्रिकेट कमेटी के द्वारा मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख महेंद्र ढेक व विशिष्ट अतिथि प्रदीप कुमार को धन्यवाद दिया।