: लोहाघाट:वायु रथ महोत्सव कमेटी ने छमनिया स्टेडियम में सिंथेटिक ट्रैक निर्माण पर जताई खुशी मुख्यमंत्री धामी को दिया धन्यवाद
वायु रथ महोत्सव कमेटी ने छमनिया स्टेडियम में सिंथेटिक ट्रैक निर्माण पर जताई खुशी मुख्यमंत्री धामी को दिया धन्यवाद
सामाजिक उत्थान एवं शैक्षिक सांस्कृतिक खेल समिति वायुरथ महोत्सव सुई बिशुंग द्वारा छमनिया (लोहाघाट) में स्टेडियम निर्माण कार्य तेजी से होने तथा स्टेडियम में सिंथेटिक ट्रैक लगाने का कार्य अंतिम चरण में होने पर खुशी जताते हुए धामी सरकार व विभाग का आभार व्यक्त किया है समिति के अध्यक्ष श्याम चौबे एवं मुख्य संरक्षक सचिन जोशी ग्राम प्रधान भुवन चौबे ,क्षेत्र पंचायत सदस्य गौरव पांडे आदि ने मुख्यमंत्री धामी को धन्यवाद देते हुए कहा है कि लोहाघाट क्षेत्र में उत्तराखंड का एक महत्वपूर्ण खेल स्टेडियम तैयार होने से स्थानीय युवाओं को खेलों की अनेक सुविधाएं मिलेंगी और राज्य स्तरीय खेल भी यहां पर आयोजित होंगे जिससे इस क्षेत्र की पर्यटन की संभावना भी बढ़ेंगे तथा युवाओं में खेल के प्रति जागरूकता बढ़ने के साथ खेलों को रोजगार से जोड़ने का भी माध्यम प्राप्त होगा समिति ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को यहां पर महिला स्पोर्ट्स कॉलेज की स्वीकृति देने पर भी हर्ष व्यक्त करते हुए इसे लोहाघाट क्षेत्र के लिए एक मील का पत्थर बताया जिससे बालिकाओं में खेलों के प्रति रुझान बड़ेगा एवं खेलों के माध्यम से इस क्षेत्र की बालिकाएं कैरियर निर्माण कर सकेंगी समिति अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से स्टेडियम में पूर्ण दर्शक दीर्घा का निर्माण स्वीकृति देने के साथ झूमाधुरी एवं कर्णकरायत सड़क मार्ग से बाणासुर किले तक रोपवे निर्माण की स्वीकृति देने की मांग की है जिसका प्रस्ताव पूर्व में भी शासन को कार्रवाई समिति द्वारा प्रस्तुत किया जा चुका है इनके स्वीकृति मिलने पर पर्यटन क्षेत्र में अपार संभावनाएं बनेगी।
