: लोहाघाट:स्पोर्ट्स स्टेडियम लोहाघाट में धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय खेल दिवस कई प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
स्पोर्ट्स स्टेडियम लोहाघाट में धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय खेल दिवस कई प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
हॉकी के जादूगर स्व मेजर ध्यानचंद केजन्म दिवस पर मनाए जाने वाले राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर स्पोर्ट्स स्टेडियम छमनिया लोहाघाट मे खेलो इंडिया साईं सेंटर ( Ethletics)मे खेल दिवस को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, जिसमे कैंप मैं ट्रेनिंग ले रहे बच्चों के साथ साथ अन्य बच्चों ने भी खेल प्रतियोगिता मे प्रतिभाग किया, खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत 800 मी और लॉन्ग जम्प ओपन वर्ग, 100 मी जूनियर वर्ग और 50 मी अंडर 11 वर्ग मे आयोजित किया गया,,कोच मोहन सिंह राणा ने सबसे पहले सभी एथलीटों को खेल दिवस की शुभकामनाओं के साथ खेल दिवस के महत्व व खेल का जीवन मे महत्व बताया कि खेलों के माध्यम से मनुष्य का सर्वांगीण विकास तो होता ही है साथ ही साथ खेलों के माध्यम से आगे बढ़ने का सबसे सशक्त माध्यम है,,, सबसे महत्वपूर्ण देश के लिए सदैव तत्पर रहना सिखाता है, इस अवसर पर मेजर ध्यानचंद को याद किया गया मोहन सिंह राणा के साथ निर्णायक की भूमिका कोच कमला भट्ट और पूर्व फौजी कमांडो मयंक ओली ने निभाई कोच मोहन सिंह राणा ने बताया 800मी ( ओपन बालक वर्ग ) -
1- रूद्र सिंह मेहता - गोल्ड
2-देवेश सिंह अधिकारी- सिल्वर
3-पवन सिंह बोहरा - ब्रॉज़
800मी ( ओपन बालिका वर्ग ) - में
1- रियांशी कुमारी - गोल्ड
2-प्रीति अधिकारी - सिल्वर
3- कोमल पाण्डेय - ब्रॉज़
3- दीया कुमारी - ब्रांज
*100मी ( जूनियर बालक वर्ग ) में
1- योगेश सिंह बोहरा - गोल्ड
2-अमन राम - सिल्वर
3-आशुतोष चन्द - ब्रॉज़
*100 मी (बालिका वर्ग ) मे
1-कोमल पाण्डेय - गोल्ड
2-गुंजन देव - सिल्वर
3-सौम्या जोशी - ब्रॉज़
*50 मी (अंडर -11 बालक वर्ग )
1- गोल्ड - आदर्श चौधरी
2- सिल्वर - आयुष कुमार
3-ब्रॉज़ - मयंक पाण्डेय
50 मी बालिका वर्ग ( अंडर 11)
1- खुशी - गोल्ड
2- बबीता -सिल्वर मेडल जीता
लॉन्ग जंप (ओपन वर्ग बालक )
1- गोल्ड - देवेश सिंह अधिकारी
2- सिल्वर - विपिन
3- ब्रॉज़ - रूद्र सिंह मेहता
लॉन्ग जंप (बालिका वर्ग )
1- प्रीति अधिकारी - गोल्ड
2- रियांशी कुमारी - सिल्वर
3- दीया कुमारी ने ब्रॉज़ मेडल जीता मोजूद लोगो के द्वारा सभी विजेताओं को बधाई और प्रतिभागियों को शुभकामनायें देने के साथ साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई
