Monday 13th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:मडलक में बग्वाली मेले व बग्वाली महोत्सव की जोरदार तैयारी। सीमांत क्षेत्र में उत्साह।

16 नवंबर 2025 को होगी आयोजित यूकेएसएससी की सहायक विकास अधिकारी परीक्षा।

लोहाघाट:सीमांत विज्ञान महोत्सव 2025 में ओकलैंड पब्लिक स्कूल के 8 छात्र-छात्राओं का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन

लोहाघाट में भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा सम्मेलन का किया आयोजन।

उत्तराखंड:कैबिनेट द्वारा लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय।

: पिथौरागढ़ ने पेनल्टी शूटआउट मे चंपावत को एक गोल से दी मात

Laxman Singh Bisht

Tue, Jul 4, 2023
पिथौरागढ़ ने पेनल्टी शूटआउट मे चंपावत को एक गोल से दी मात लोहाघाट के छमनिया चोड़ स्टेडियम में चल रही जय गलचोड़ा बाबा मंडल स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में पिथौरागढ़ व चंपावत की टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला खेल समाप्त होने तक दोनों ही टीमें गोल नहीं कर पाई दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए एक दूसरे पर गोल करने के काफी प्रयास किए पर मुकाबला बराबरी का रहा जिसके बाद रैफरी ने पेनाल्टी शूटआउट का निर्णय लिया पेनल्टी शूटआउट मे पिथौरागढ़ ने चंपावत की टीम को 3-2 से मात देकर अगले चक्र में प्रवेश किया आज के मैच के मुख्य अतिथि कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष चिराग फर्त्याल व विशिष्ट अतिथि शंकर बोहरा व पूर्णानंद चौबे रहे सभी अतिथियों ने आयोजक मंडल के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि क्षेत्र के युवाओं को अधिक से अधिक खेलों से जुड़ना चाहिए तथा नशे से दूर रहना चाहिए वही आयोजक मंडल के कोच व पूर्व सैनिक मयंक ओली ने बताया प्रतियोगिता की विजेता टीम को ₹51000 व उपविजेता टीम को ₹21000 की धनराशि दी जाएगी कोच ओली ने बताया प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं को अधिक से अधिक खेलों से जोड़ना तथा नशे से दूर रखना है उन्होंने सभी सहयोगियों को धन्यवाद दिया वही मैच के रेफरी सोनू भट व लायंस मैन रजत सामंत व प्रांजल रहे वही स्टेडियम में दर्शकों ने इस रोमांचक मुकाबले का भरपूर आनंद उठाया

जरूरी खबरें