: लोहाघाट:होली विजडम के छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना में 13 खिलाड़ियों का चयन

होली विजडम के छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना में 13 खिलाड़ियों का चयन
बीते दिनों चंपावत जिले में संपन्न हुई मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना में होली विजडम स्कूल लोहाघाट के छात्र छात्राओं ने अपना परचम लहराया है विद्यालय के 13 छात्र छात्राओं का इस योजना में चयन हुआ है विद्यालय के प्रबंधक संजय पंत ने जानकारी देते हुए बताया प्राथमिक वर्ग में मुक्ता मेमोरियल होली विजडम अकैडमी लोहाघाट के मानस ढेक ,भाविका अधिकारी, आराध्या खरायत, विवेक सुतेड़ी,नताली गढ़कोटी, तथा जूनियर वर्ग में होली विजडम स्कूल मानेश्वर के सुजल रावत ,आराध्या भट्ट ,कोमल पांडे, दीपाक्षी रावत ,दीक्षा सकलानी, मिताक्षी अधिकारी, अंशु सिंह, व नितेश गिरी का चयन मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना में चयन हुआ है वही विद्यालय के छात्र-छात्राओं की शानदार सफलता पर होली विजडम स्कूल मानेश्वर के प्रधानाचार्य ललित मोहन राय एवं मुक्ता मेमोरियल होली विजडम अकैडमी के प्रधानाचार्य हेमवती नंदन बिष्ट , मनोज पंत,व्यायाम शिक्षक राजेश जोशी, सुभाष गहतोड़ी खेल समन्वयक शुभम अधिकारी एवं समस्त शिक्षकों / अभिभावको ने छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए बधाइयां दीं है वहीं विद्यालय के प्रबंधक संजय पंत ने बताया विद्यालय में छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों के क्षेत्र में भी आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है विद्यालय के छात्र-छात्राओं की शानदार सफलता पर क्षेत्र वासियों ने खुशी जताते हुए विद्यालय परिवार को शुभकामनाए दी है
