Wednesday 24th of December 2025

ब्रेकिंग

चंपावत में फिर उपजा विवाद विशेष समुदाय से जुड़ा है मामला। विशेष समुदाय के लोगों के खिलाफ फिर भड़का आक्रोश।

हर जनपद मेडिकल कॉलेज की ओर बढ़ते धामी सरकार के कदम। रुद्रपुर को बड़ी स्वास्थ्य सौगात

चंपावत के ढकना की बसंती देवी की रास्ते की समस्या का डीएम ने मौके पर जाकर किया समाधान।

बाराकोट में मुख्यमंत्री चैंपियंस ट्रॉफी का हुआ शुभारंभ खिलाड़ियों ने दिखाया दम खम

पाटी:सबका विकास पार्टी का एक जनवरी से डीएम कार्यालय में अनिश्चितकालीन किसान ऋण माफी आंदोलन।

: लोहाघाट मे बनने जा रहे प्रदेश के पहले महिला स्पोर्ट्स कॉलेज की भूमि की लखनऊ से आई टीम ने की जांच मिट्टी के लिए सैंपल 

Laxman Singh Bisht

Sun, Aug 25, 2024
प्रदेश के पहले महिला स्पोर्ट्स कॉलेज की भूमि की लखनऊ से आई टीम ने की जांच मिट्टी के लिए सैंपल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा प्रदेश की बालिकाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए चंपावत जिले के लोहाघाट में प्रदेश के पहले महिला स्पोर्ट्स कॉलेज का निर्माण करवाया जा रहा है महिला स्पोर्ट्स कॉलेज निर्माण के लिए लोहाघाट के छमनिया में पांच सो नाली भूमि खेल विभाग को हस्तांतरित कर दी गई है निर्माण के पहले व सबसे अहम चरण में आज लखनऊ से आई इंजीनियरों की टीम के द्वारा छमनिया में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज की भूमि से मिट्टी के नमूने लिए टीम के द्वारा डेढ़ फुट, तीन फुट व 6 फुट की गहराई से मिट्टी के नमूने मशीनो की मदद से लिए गए तथा सोयल कंप्रेशन की जांच की गई कंपनी की टीम के अधिकारी ने बताया लिए गाए सैंपलों की जांच लैब में की जाएगी जांच के बाद जल्द ही जांच रिपोर्ट संबंधित विभाग को सौंप दी जाएगी उन्होंने बताया जांच में सोयल कंप्रेशन, सोयल सेटलमेंट आदि की जांच की जाती है मालूम हो प्रदेश के पहले महिला स्पोर्ट्स कॉलेज निर्माण का यह पहला व महत्वपूर्ण चरण है अगर जांच में भूमि मानकों के अनुरूप पाई जाती है तो जल्द महिला स्पोर्ट्स कॉलेज की निर्माण प्रक्रिया शुरू हो जाएगी वहीं प्रदेश के पहले महिला स्पोर्ट्स कॉलेज के निर्माण को लेकर लोहाघाट क्षेत्र में लोगों में काफी उत्साह है पूर्व सैनिक कोच मयंक ओली, बॉक्सिंग कोच आनंद सिंह मेहरा, निवर्तमान पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा, राजू गढ़कोटी , नरेंद्र अधिकारी, गोविंद सिंह बोहरा, मुकेश शाह आदि खेल प्रेमियों ने इसे महिला खेल के क्षेत्र में धामी सरकार का बड़ा कदम बताया है

जरूरी खबरें