Monday 13th of October 2025

ब्रेकिंग

सीएम धामी ने हल्द्वानी में पांच दिवसीय कुमाऊं द्वार महोत्सव का किया शुभारंभ

लोहाघाट:मडलक में बग्वाली मेले व बग्वाली महोत्सव की जोरदार तैयारी। सीमांत क्षेत्र में उत्साह।

16 नवंबर 2025 को होगी आयोजित यूकेएसएससी की सहायक विकास अधिकारी परीक्षा।

लोहाघाट:सीमांत विज्ञान महोत्सव 2025 में ओकलैंड पब्लिक स्कूल के 8 छात्र-छात्राओं का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन

लोहाघाट में भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा सम्मेलन का किया आयोजन।

: लोहाघाट:जीआईसी मऊ के तीन छात्र-छात्राओं का मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी योजना में हुआ चयन ग्रामीण खिलाड़ियों के लिए वरदान बनी योजना

Laxman Singh Bisht

Wed, Aug 7, 2024
जीआईसी मऊ के तीन छात्र-छात्राओं का मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी योजना में हुआ चयन ग्रामीण खिलाड़ियों के लिए वरदान बनी योजना बीते दिनों जनपद चम्पावत के गौरलचौड़ खेल मैदान में खेल विभाग द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृत्ति योजना 2024-25 के अन्तर्गत विकासखण्ड बाराकोट के दूरस्थ विद्यालय राजकीय इण्टर कालेज मऊ के तीन छात्र-छात्राओं का चयन हुआ। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य शमशाद अली ने बताया कि व्यायाम शिक्षिका श्रीमती स्निग्धा कन्याल के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में विद्यालय के तीन छात्र-छात्राओं धीरज सिंह, मनीषा सामन्त और खुशी का चयन मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृत्ति योजना 2024-25 के लिए हुआ है जिन्हें प्रत्येक माह 1500 रूपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी। साथ ही प्रभारी प्रधानाचार्य ने बताया कि विगत तीन वर्षों से व्यायाम शिक्षिका श्रीमती स्निग्धा कन्याल के मार्गदर्शन में छात्र-छात्राओं का चयन लगातार मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृत्ति योजना के लिए होता आ रहा है जिससे छात्र-छात्राओं को लाभ मिल रहा है। छात्र-छात्राओं के चयन पर छात्र-छात्राओं सहित व्यायाम शिक्षिका को विद्यालय के शिक्षक मनोज कुमार सिंह, ऋतेश कुमार वर्मा, नवीन चन्द्र जोशी, रीतु गोस्वामी, अंजू फर्त्याल, अरिमर्दन सिंह, रंजीत सिंह, जनार्दन प्रसाद, जगदीश चन्द्र जोशी, सतीश चन्द्र गहतोड़ी, राजेन्द्र नाथ, मोहन चन्द्र, सुनील चन्द्र गहतोड़ी, सुरेश लाल, प्रताप सिंह, माता देवी, आनन्दी देवी द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं दी गयी। वहीं लोगों ने कहा ग्रामीण क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को उभारने के लिए सरकार द्वारा संचालित की गई यह योजना काफी लाभदायक है

जरूरी खबरें