: चंपावत:बनबसा की दो कराटे खिलाड़ियों का नॉर्थ ईस्ट कराटे प्रतियोगिता के लिए चयन कुमाऊं विश्वविद्यालय की टीम का करेंगी प्रतिनिधित्व

बनबसा की दो कराटे खिलाड़ियों का नॉर्थ ईस्ट कराटे प्रतियोगिता के लिए चयन कुमाऊं विश्वविद्यालय की टीम का करेंगी प्रतिनिधित्व
चंपावत जिले के मिनी स्टेडियम बनबसा की दो कराटे खिलाड़ी नेहा जोशी और निष्ठा नेगी का नॉर्थ ईस्ट कराटे प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है क्रीड़ा विभाग द्वारा स्पोर्ट्स स्टेडियम रुद्रपुर में अंतर महाविद्यालयी कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता में दोनों कराटे खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर स्वर्ण पदक जीता।अब दोनों खिलाड़ी नॉर्थ ईस्ट कराटे प्रतियोगिता में कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी।
नेहा और निष्ठा के कोच विजय रावत ने बताया कि दोनों खिलाड़ी पिछले 3 वर्षों से मिनी स्टेडियम बनबसा में कराटे का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहीं हैं और वर्ष 2022 में राष्ट्रीय एवं नॉर्थ इंडिया कराटे प्रतियोगिता में पदक अर्जित कर चुकी हैं। साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा चलाई गई योजना उदीयमान खिलाड़ी योजना से इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा बनबसा के 11 कराटे खिलाड़ी इस छात्रवृत्ति योजना का लाभ ले रहे हैं जो उनके खेल कौशल को बड़ाने में मदद प्रदान कर रहा है।
कोच रावत ने बताया यह प्रतियोगिता 10 से 14 मार्च तक पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ में होगी प्रतियोगिता में टीम के मैनेजर अजय सिंह क्रीडा प्रभारी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर और दिनेश भाकुनी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्द्वानी होंगें।वही दोनों होनहार खिलाड़ियों के चयन पर चंपावत जिला क्रीड़ा अधिकारी भुवन पंत, उप जिलाक्रीड़ाधिकारी चन्दन बिष्ट , टनकपुर स्टेडियम प्रभारी मुकेश शर्मा , ललित कुँवर , जिला पंचायत सदस्य पुष्कर कापड़ी ,
पूर्व जिला पंचायत सदस्य विमला सजवान कमलेश भट्ट , फुटबॉल कोच रण बहादुर मल , आशा पाण्डेय , दीपक पचौली , तुलसी , जयंती चंद व्यवसायी शिव नारायण साहू , अभिषेक कोयल , पवन कापड़ी , नरेश मुरारी , प्रेम सिंह रावत एवं जिला कराटे एसोसिएशन चंपावत के अध्यक्ष लक्ष्मण बिष्ट , सचिव दीपक अधिकारी आदि ने सुभकामनाये प्रदान की।



