रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : चंपावत गोरलचौड़ मैदान में खेल के अलावा अन्य गतिविधियों के विरोध में उतरे युवा

.चंपावत गोरलचौड़ मैदान में खेल के अलावा अन्य गतिविधियों के विरोध में उतरे युवा
पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष मनीष महर के नेतृत्व में किया प्रदर्शन
खेल मैदान में खेल गतिविधियों के अलावा अन्य कार्यक्रम न करने की मांग -
चंपावत जिले के स्थापना दिवस पर युवाओं ने सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी चंपावत के ऐतिहासिक गोरलचौड़ मैदान में खेल गतिविधियों के अलावा अन्य कार्यक्रम न करने की मांग अब जोर पकड़ने लग गई है। इस संबंध में सभी खेल प्रेमियों सहित युवाओं ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और जिला प्रशासन से गोरलचौड़ मैदान में अन्य गतिविधियों को न करने की मांग उठाई है। कहा जिला मुख्यालय में एक मात्र खेल मैदान है और वह भी युवाओं के काम नहीं आ रहा है। जिससे युवाओं में काफी आक्रोश है। चंपावत जिला जहां एक और 28 वां स्थापना दिवस मना रहा है। वहीं दूसरी और जिला मुख्यालय के खेल प्रेमियों एवं युवाओं में खेल मैदान को लेकर काफी आक्रोश है। सभी युवाओं और खेल प्रेमियों ने एक मात्र खेल मैदान गोरलचौड़ में खेल के अलावा कोई भी जिला स्तरीय कार्यक्रम न करने की मांग की है। युवाओं ने कहा कि एक मात्र खेल मैदान जिला मुख्यालय में है और वह भी भर्ती की तैयारी करने वाले युवाओं और खेल प्रेमियों के काम नहीं आ रहा है। जिसमें जिला प्रशासन की अधिकांश कार्यक्रम मेले, चुनाव मतगणना सहित अन्य गतिविधियों होने के कारण यहां के युवाओं को अपनी प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका नहीं मिल पा रहा है। सोमवार को पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष मनीष महर के नेतृत्व में सभी युवाओं ने गोरलचौड़ मैदान में एकत्रित होकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और खेल मैदान में खेल गतिविधियों के अलावा अन्य कार्यक्रमों में रोक लगाने की मांग उठाई है। युवाओं ने कहा है कि अगर जल्द इसका समाधान नहीं होता है तो सभी युवा एवं खेल प्रेमी सड़कों पर उतरने को बाध्य रहेंगे। उन्होंने कहा कि युवाओं की ताकत का अंदाज बीते दिनों नेपाल में देखा जा सकता है। युवाओं ने कहा कि अगर मैदान को अन्य कार्यक्रमों के लिए बंद नहीं किया जाता है तो सभी युवा सड़कों पर उतरकर सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलने को तैयार रहेंगे। इस दौरान प्रदर्शन करने वालों में विकास चौधरी, नितिन तड़ागी, रोहित बिष्ट, आयुष गोस्वामी, शुभम गहतोड़ी, करन पटवा, हर्षित महर, लक्की गोस्वामी, रितेश महर, विजय रावत, पंकज बोहरा, बलवंत रावत, लक्की प्रहारजिज नवल किशोर, ऋषभ गोस्वामी, गौरव पांडे, कम्मू कठायत, हर्षित थ्वाल,कमल सिंह बोहरा, नरेश भंडारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।