: लोहाघाट:गुरुकुलम स्कूल के बस कंडक्टर की बस से गिरने से हुई मौत

गुरुकुलम स्कूल के बस कंडक्टर की बस से गिरने से हुई मौत
चंपावत पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक आज 27 नवंबर को गुरुकुलम स्कूल खूना बोरा लोहाघाट की स्कूल बस संख्या UK 03 PA 0051 जो बच्चों को छोड़ने के लिए चंपावत गई थी बस बच्चों को छोड़ते हुए जूप विद्या मंदिर के पास पहुंची थी तभी बस कंडक्टर राहुल सिंह बोरा पुत्र प्रकाश सिंह निवासी लोहाघाट उम्र 25 वर्ष अचानक चक्कर आने के कारण गाड़ी से बाहर गिर गया और उसे गंभीर चोट आ गई वाहन चालक जमन सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी बलाई लोहाघाट के द्वारा स्कूल की बस से ही ले जाकर उसे जिला अस्पताल चंपावत में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान डॉक्टरों द्वारा राहुल सिंह बोरा की मृत् घोषित कर दिया चंपावत पुलिस के द्वारा पंचायतनामा की कार्यवाही की जा रही है।
