Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

चंपावत:अपने जीवन को खतरे में डाल दूसरों को मौत के मुंह से खींचकर नया जीवन देने वाला मानव नहीं होता है महामानव - डी

लोहाघाट:जू0 हा0 स्कूल शिक्षक संघ ब्लाक कार्यकारिणी का गठन जिला अध्यक्ष ने नवनिर्वाचित पदाधिकारी को दिलाई शपथ।

चंपावत:चतुर्थ सीमांत पर्वतीय बाल विज्ञान महोत्सव हेतु जनपद की 34 छात्र-छात्राएं गुप्तकाशी के लिए रवाना

सीएम धामी ने हल्द्वानी में पांच दिवसीय कुमाऊं द्वार महोत्सव का किया शुभारंभ

लोहाघाट:मडलक में बग्वाली मेले व बग्वाली महोत्सव की जोरदार तैयारी। सीमांत क्षेत्र में उत्साह।

: लोहाघाट:पीएम श्री जीआईसी दिगालीचौड़ में 6 दिवसीय समर कैंप का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हुआ समापन 

Laxman Singh Bisht

Thu, Jun 27, 2024
पीएम श्री जीआईसी दिगालीचौड़ में 6 दिवसीय समर कैंप का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हुआ समापन गुरुवार 27 जून को लोहाघाट ब्लॉक के सीमांत विद्यालय पीएम श्री जीआईसी दिगालीचौड़ में चल रहे 6 दिवसीय समर कैंप का विधिवत समापन हो गया है कैंप में इन 6 दिनों में विद्यालय के 70 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया प्रभारी प्रधानाचार्य डॉक्टर सुधाकर जोशी व शिक्षक बृजेश सिंह ढेक के संचालन में चल रहे समर कैंप में छात्र-छात्राओं ने योग, गणितीय स्टेम ,आईसीटी ,कंप्यूटर, सड़क सुरक्षा हस्त निर्मित कौशल ,विभिन्न छात्रवृत्तियों ,साइबर सुरक्षा ,गाइडेंस एंड काउंसलिंग ,पर्यावरण शिक्षा भाषा विशयक दक्षता, क्रीडा व सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि गतिविधियों में प्रतिभाग कर समर कैंप का भरपूर आनंद उठाया गुरुवार को अंतिम दिन प्रथम सत्र में छात्र-छात्राओं को सर्वप्रथम योग प्रशिक्षक प्रकाश सिंह नेगी द्वारा विभिन्न योग एवं आसन कराए गए तत्पश्चात पांच दिवसों में कराए गए सैद्धांतिक और क्रियात्मक योग के आधार पर योग संबंधी सामान्य ज्ञान प्रश्नावली के आधार पर छात्र छात्राओं के लिखित कार्य का मूल्यांकन किया गया जिसमें विद्यालय की छात्रा चंचला अधिकारी प्रथम , नंदिनी द्वितीय , कविता सेठी तृतीय स्थान पर रही द्वितीय सत्र में छात्र-छात्राओं ने लोक संस्कृति से संबंधित कार्यक्रम एवं प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया विद्यार्थियों ने लोक सस्कृति, खान-पान वेशभूषा ,बोली, कहानी मुहावरे पहेलियां, लोकगीत लोक नृत्य ,छपेली, छलिया नृत्य, झोड़ा न्योली आदि विषय की प्रतियोगिता में रोचकता के साथ प्रतिभाग किया गायन प्रतियोगिता में छात्र दीपक खोलिया प्रथम ,समर सिंह द्वितीय,उमेश सिंह तृतीय स्थान पर रहे निबंध प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में विनीता बिष्ट प्रथम ,ललित शामन्त द्वितीय ,ममता तृतीय स्थान पर रही वहीं सीनियर वर्ग में मंजू अधिकारी प्रथम ,प्रिया धोनी द्वितीय,अमित जोशी तृतीय रहे नृत्य प्रतियोगिता में कविता रेसवाल प्रथम ,दीपा खोलिया द्वितीय ,गंगा तृतीय स्थान पर रही सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में ललित सामंत प्रथम, प्रिया द्वितीय अमित जोशी तृतीय स्थान पर रहे चित्रकला प्रतियोगिता में निर्मल सिंह प्रथम ,मयंक सिंह द्वितीय ,दीपांशु भंडारी तृतीय स्थान पर रहे इसके अलावा केरम प्रतियोगिता में हिमांशु पांडे प्रथम तथा गगनदीप सिंह द्वितीय रहे प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को प्रभारी प्रधानाचार्य डॉक्टर सुधाकर जोशी के द्वारा पुरुस्कृत किया गया वहीं योग प्रशिक्षक प्रकाश नेगी द्वारा योग ,सामान्य ज्ञान लिखित परीक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं चंचला ,नंदनी कविता को 500 ,300 व ₹200 की नगद धनराशि से पुरुस्कृत किया गया वहीं प्रभारी प्रधानाचार्य डॉक्टर सुधाकर जोशी द्वारा समर कैंप में अतुलनीय योगदान व छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान करने हेतु स्मृति चिन्ह भेट कर योग शिक्षक प्रकाश नेगी का आभार व्यक्त किया गया तथा छात्र ललित सामंत, प्रकाश सिंह शिवम जोशी , करन ,अमित जोशी को भी कैंप संचालन में सहयोग करने हेतु मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया वहीं शिक्षक जीवन चंद्र राय ,कमलेश जोशी द्वारा समर कैंप में सह समन्वयक का दायित्व निर्वहन किया कार्यालय कनिष्ठ लिपिक स्मृति नेगी ,अनुसेवक नारायण दत्त द्वारा समर कैंप में सराहनीय योगदान दिया गया

जरूरी खबरें