रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : रुद्रप्रयाग बस हादसे में 7 लोग व बस लापता तलाश जारी।

उफनती अलकनंदा में बस का पता नहीं गत दिवस रुद्रप्रयाग जिले के घोलतीर के पास यात्रियों से भरी बस हादसे का शिकार हो गई थी ।केदारनाथ दर्शनों के लिए जा रही यात्रियों से भरी यह बस अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में समा गई थी। हादसे में जहां 5 लोगों की मौत हो गई है।जबकि, 8 लोग घायल हैं । दुर्घटना में 7 लोग लापता हैं।मुख्यमंत्री पुष्कर धामी मैं इस भीषण हादसे पर दुख जताया है और पूरे रेस्क्यू अभियान की लगातार मॉनिटरिंग मुख्यमंत्री के द्वारा की जा रही है।अभी तक जो जानकारी के मुताबिक मुताबिक बस में 20 लोग सवार थे। जिसमें से 8 घायल और 5 की मौत हो चुकी है। जबकि 7 लोग अभी भी लापता चल रहे हैं। जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने बताया राजस्थान के अलावा अन्य प्रदेशों से आए मृतको के परिजनो को शव सौप कर वाहन के साथ रवाना कर दिया गया है। साथ ही युद्ध स्तर पर लापता लोगों को ढूंढने का अभियान चलाया जा रहा है।
डीएम प्रतीक जैन के मुताबिक इस पूरे रेस्क्यू अभियान में 5 टीम एसडीआरएफ, 2 टीम एनडीआएफ के अलावा 01 टीम गोताखोर की शामिल है। उन्हें रुद्रप्रयाग से लेकर श्रीनगर बैराज तक रेस्क्यू अभियान के लिए लगाया गया है। इसके साथ ही अलग-अलग माध्यम से भी लापता लोगों औरलापता बस की तलाश की जा रही है।