: लोहाघाट:सड़क में जबरदस्त पाला पड़ने से हुई दुर्घटना स्कूटी सवार शिक्षिका हुई घायल प्रशासन के द्वारा नहीं किए गए हैं सुरक्षात्मक उपाय

सड़क में जबरदस्त पाला पड़ने से हुई दुर्घटना स्कूटी सवार शिक्षिका हुई घायल प्रशासन के द्वारा नहीं किए गए हैं सुरक्षात्मक उपाय
लोहाघाट के एमजे होटल के नजदीक ग्रीन हिल होटल के पास तिराहे में जबरदस्त पाला पढ़ने से कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं लेकिन प्रशासन द्वारा कोई बचाव के उपाय नहीं किए गए हैं जिस कारण लोगों में काफी आक्रोश है आज सुबह 9:00 बजे ग्रीन हिल होटल तिराहे के पास दो-तीन वाहन जबरदस्त पाला पढ़ने से दुर्घटना की चपेट में आ गए । वही भागीरथी इंस्टीट्यूट देवीधार की शिक्षिका इंदु बोहरा स्कूटी सहित रपट कर घायल हो गई हेलमेट पहनने की वजह से एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। जिन्हें घायल अवस्था में जीआईसी लोहाघाट में कार्यरत शिक्षक श्याम दत्त चौबे द्वारा अपने वाहन में बैठा कर अस्पताल पहुंचाया गया तथा उपचार कराकर बीआईटीएम इंस्टिट्यूट पहुंचाया गया।। 11 वर्ष पूर्व से हेलमेट पहनो अभियान की शुरुआत करने वाले शिक्षक चौबे ने बताया कि वह आज तक लगभग 3000 से ज्यादा लोगों को सड़क में बिना हेलमेट पहने लेग गार्ड एवं वाहन के पीछे हेलमेट टांग कर वाहन चलाने पर उन्हें रोक कर हेलमेट पहन कर वाहन चलाने हेतु जागरूक किया गया हैं जो अभियान आगे भी जारी रहेगा।।। अस्पताल में घायल शिक्षिका की मदद के लिए बीआईटीएम के प्राचार्य आनंद ओली एवं शिक्षक रमेश रावत आदि ने मदद की।। श्री चौबे ने बताया कि उक्त स्थान पर बहुत ज्यादा पाला पड़ने से कई वाहन पहले भी दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं और प्रशासन से मांग की है कि उक्त स्थान पर चेतावनी बोर्ड के साथ पाला रोधी पदार्थ का छिड़काव किया जाए जिससे दुर्घटनाओं को रोकने में मदद मिलेगी।। दुर्घटना के समय शिक्षिका की मदद को आए शिक्षकों की लोगों ने सराहना की है
