Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:प्रस्तावित बगोटी गंगेश्वर सड़क का नाम शहीद हरि सिंह मोटर मार्ग करने एवं सड़क निर्माण और सुधारीकरण की मांग tle

बाराकोट:पोक्सो एक्ट की पीड़िता को खतरा परिजनों ने सुरक्षा की मांग को लेकर डीएम को दिया ज्ञापन ।

चंपावत मे आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान में 15 अक्टूबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे प्रतिभाग।

देहरादून:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दैनिक भास्कर न्यूज़ ऐप का किया लोकार्पण

चंपावत:चौड़ा राजपुर में श्री राम फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ। खूना बोरा ने जीता उद्घाटन मुकाबला।

: लोहाघाट:सड़क में जबरदस्त पाला पड़ने से हुई दुर्घटना स्कूटी सवार शिक्षिका हुई घायल प्रशासन के द्वारा नहीं किए गए हैं सुरक्षात्मक उपाय

Laxman Singh Bisht

Mon, Dec 16, 2024
सड़क में जबरदस्त पाला पड़ने से हुई दुर्घटना स्कूटी सवार शिक्षिका हुई घायल प्रशासन के द्वारा नहीं किए गए हैं सुरक्षात्मक उपाय लोहाघाट के एमजे होटल के नजदीक ग्रीन हिल होटल के पास तिराहे में जबरदस्त पाला पढ़ने से कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं लेकिन प्रशासन द्वारा कोई बचाव के उपाय नहीं किए गए हैं जिस कारण लोगों में काफी आक्रोश है आज सुबह 9:00 बजे ग्रीन हिल होटल तिराहे के पास दो-तीन वाहन जबरदस्त पाला पढ़ने से दुर्घटना की चपेट में आ गए । वही भागीरथी इंस्टीट्यूट देवीधार की शिक्षिका इंदु बोहरा स्कूटी सहित रपट कर घायल हो गई हेलमेट पहनने की वजह से एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। जिन्हें घायल अवस्था में जीआईसी लोहाघाट में कार्यरत शिक्षक श्याम दत्त चौबे द्वारा अपने वाहन में बैठा कर अस्पताल पहुंचाया गया तथा उपचार कराकर बीआईटीएम इंस्टिट्यूट पहुंचाया गया।। 11 वर्ष पूर्व से हेलमेट पहनो अभियान की शुरुआत करने वाले शिक्षक चौबे ने बताया कि वह आज तक लगभग 3000 से ज्यादा लोगों को सड़क में बिना हेलमेट पहने लेग गार्ड एवं वाहन के पीछे हेलमेट टांग कर वाहन चलाने पर उन्हें रोक कर हेलमेट पहन कर वाहन चलाने हेतु जागरूक किया गया हैं जो अभियान आगे भी जारी रहेगा।।। अस्पताल में घायल शिक्षिका की मदद के लिए बीआईटीएम के प्राचार्य आनंद ओली एवं शिक्षक रमेश रावत आदि ने मदद की।। श्री चौबे ने बताया कि उक्त स्थान पर बहुत ज्यादा पाला पड़ने से कई वाहन पहले भी दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं और प्रशासन से मांग की है कि उक्त स्थान पर चेतावनी बोर्ड के साथ पाला रोधी पदार्थ का छिड़काव किया जाए जिससे दुर्घटनाओं को रोकने में मदद मिलेगी।। दुर्घटना के समय शिक्षिका की मदद को आए शिक्षकों की लोगों ने सराहना की है

जरूरी खबरें