: खूना बोरा मलक में कब्र हटाने के विरोध के बाद, प्रशासन ने दोबारा से भूमि की जांच करी शुरू

Laxman Singh Bisht
Tue, May 23, 2023
- लोहाघाट के खूना बोरा में रहने वाले मुस्लिम समुदाय (मनिहार) की मलक एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी ने खूना बोरा स्थित एनएच किनारे बनी कब्र हटाने की प्रशासन की ओर से करी जा रही कार्रवाई का विरोध करते हुए कब्र को ना हटाए जाने की मांग की है इस संबंध में सोसायटी ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है सीएम कैंप कार्यालय के माध्यम से भेजे गए ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि
- खूना बोरा मलक में बनी कब्र को मजार मानकर प्रशासन की ओर से 3 दिन के भीतर हटाने का नोटिस दिया गया है जबकि यह मजार नहीं बल्कि उनके पूर्वज हकीम सुभान की सदियों पुरानी कब्र है जो ग्राम वासियों की निजी भूमि पर बनी है और राजस्व विभाग के अभिलेखों में दर्ज है कब्र के पूर्वी और पश्चिमी छोर पर ग्राम सभा का कब्रिस्तान है उन्होंने मुख्यमंत्री से मामले की जांच कर कब्र हटाने की कार्रवाई को रद्द करने का आग्रह किया है
- वही एसडीएम सदर रिंकू बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि मनिहार समुदाय के द्वारा मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर यह कहा गया है कि यह मजार नहीं बल्कि उनके पूर्वजों की कब्र है और उनकी नाप भूमि पर बनी हुई है एसडीएम रिंकु बिष्ट ने कहा कि सरकारी भूमि पर हुए अतिक्रमण को देखते हुए संबंधित पक्षों को 3 दिन का नोटिस दिया गया था लेकिन अब भूमि की दोबारा से जांच करवाई जा रही है जिसको लेकर संबंधित पक्षों को भूमि के अभिलेख प्रस्तुत करने को कहा गया है तथा एनएच व राजस्व विभाग के द्वारा