रिपोर्ट:जगदीश जोशी : पाटी में कार्यरत उपनल कर्मी के निधन पर चंपावत के सभी कर्मचारी शिक्षक संगठनो ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की
Laxman Singh Bisht
Thu, Dec 4, 2025
.पाटी में कार्यरत उपनल कर्मी की मौत पर चंपावत के सभी कर्मचारी शिक्षक संगठनो ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की
पाटी ब्लॉक के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कफड़ा में कार्यरत बाराकोट के उपनल कर्मी सुनील कुमार अधिकारी का 3 दिसंबर 2025 को आकस्मिक निधन हो गया है। बाराकोट के ग्राम सभा पुनई निवासी सुनील कुमार अधिकारी, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कफड़ा में उपनल के माध्यम से परिचर पद पर कार्यरत थे। 2 दिसंबर 2025 को सुनील कुमार अधिकारी द्वारा अपने सिर में दर्द होने की बात अपने साथियों के साथ साझा की थी रात्रि में उनके सिर का दर्द अचानक बढ़ गया मकान मालिक द्वारा सुनील कुमार के अस्वस्थ होने की सूचना विद्यालय कर्मियों एवं परिजनों को दी थी। सूचना मिलते ही सहकर्मियों द्वारा उन्हें इलाज के लिए पाटी तक लाने में सहयोग किया गया जहां से उनके परिजन उन्हें बेहतर उपचार के लिए बरेली के एक निजी अस्पताल में ले गए जहां डॉक्टरों द्वारा उन्हें ब्रेन हेमरेज होने की बात कही गई। अस्पताल में उपचार के दौरान 3 दिसंबर 2025 को सुनील कुमार अधिकारी की 38 वर्ष उम्र में मृत्यु हो गई। सुनील कुमार अधिकारी अपने परिवार में माता-पिता के साथ अपनी धर्मपत्नी तथा एक पुत्र एवं पुत्री को रोता विलखता लगता छोड़ गए। स्वर्गीय सुनील कुमार अधिकारी का अंतिम संस्कार 5 दिसंबर 2025 को रामेश्वर घाट में किया जाएगा। हंसमुख व्यक्तित्व के धनी युवा उपनल कमी के आकस्मिक निधन पर उत्तरांचल (पर्वतीय)कर्मचारी शिक्षक संगठन के साथ-साथ चंपावत के सभी कर्मचारी एवं शिक्षक संगठनों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में नागेंद्र कुमार जोशी, जगदीश सिंह अधिकारी, जीवन चंद्र ओली, विनोद कुमार,गोविंद सिंह बोहरा, रमेश सिंह देव, गोविंद सिंह मेहता, विष्णु गिरी गोस्वामी, रविन्द्र चंदेल,सतीश चंद्र पांडे, वीरेंद्र सिंह मेहता विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश भट्ट, ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।