Wednesday 24th of December 2025

ब्रेकिंग

चंपावत:ग्राम पंचायत डंडा बिष्ट में जल्द दूर होगी पथ प्रकाश की व्यवस्था ग्राम पंचायत की बैठक में विभिन्न प्रस्तावों प

लोहाघाट के विभिन्न विद्यालय में धूमधाम से मनाई गई स्व0 इंद्रमणि बडोनी जन्म जयंती।

लोहाघाट:स्व0 इंद्रमणि बडोनी के जन्मदिन पर नमामि गंगे पुस्तक का हुआ विमोचन

चंपावत:बिरगुल में तेंदुए ने स्कूटी सवार विद्युत लाइनमैन को किया घायल

चंपावत:ठंड को देखते हुए डीएम ने जिला चिकित्सालय चम्पावत का देर शाम किया निरीक्षण

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : अल्मोड़ा: सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांडे के प्रयासों से जिला चिकित्सालय में ऑडियोमैट्री कक्ष का निर्माण कार्य शुरू

Laxman Singh Bisht

Fri, Dec 5, 2025

सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांडे के प्रयासों से जिला चिकित्सालय में ऑडियोमैट्री कक्ष का निर्माण कार्य शुरूपंडित हर गोविंद पंत जिला चिकित्सालय, अल्मोड़ा में इन दिनों ऑडियोमैट्री कक्ष का निर्माण तेज़ी से जारी है। यह महत्वपूर्ण कार्य सामाजिक कार्यकर्ता संजय पाण्डे के अथक और निरंतर प्रयासों का परिणाम है।संजय पाण्डे ने न केवल नया कक्ष बनवाने की पहल की, बल्कि सालों से बंद पड़े ऑडियोमैट्री विभाग को पुनर्जीवित कर फिर से सक्रिय किया, जिससे सैकड़ों मरीजों को राहत मिलने लगी है।अस्पताल की सेवाओं को मज़बूत करने में उनका योगदान यहीं तक सीमित नहीं है।उनके प्रयासों से आज अल्मोड़ा जिला अस्पताल में लेप्रोस्कोपिक सर्जरी की सफल शुरुआत हो चुकी है, जहाँ हर सप्ताह लगभग छह ऑपरेशन नियमित रूप से किए जाते हैं। इससे मरीजों को बाहर जाने की आवश्यकता काफी कम हुई है।नाक, कान और गले (ENT) के एंडोस्कोपिक ऑपरेशन भी अब अल्मोड़ा में शुरू हो चुके हैं—जो पहले कभी संभव नहीं थे।इसके साथ ही, कान के पर्दे अब आधुनिक एंडोस्कोपिक विधि से बदले जा रहे हैं, जिससे सर्जरी की गुणवत्ता, सुरक्षा और परिणामों में बड़ा सुधार हुआ है।महिला अस्पताल में बंद पड़ी सर्जिकल सेवाएँ भी संजय पाण्डे की पहल पर पुनः शुरू करवाई गई हैं।एक्स-रे मशीन का आवश्यक पार्ट अस्पताल पहुँच चुका है, और इंजीनियर के आते ही मशीन फिर से चालू हो जाएगी।इसके अलावा नई एक्स-रे मशीन, आधुनिक ऑडियोमैट्री उपकरण और कलर डॉपलर मशीन का प्रस्ताव भी संजय पाण्डे ने विभागीय उच्च अधिकारियों के माध्यम से भेजा है, जो अनुमोदन की प्रक्रिया में है।सबसे खास बात यह है कि इन सभी कार्यों में न कोई राजनीतिक आंदोलन हुआ, न कोई धरना—सिर्फ एक सामाजिक कार्यकर्ता की ईमानदार निष्ठा, जनसेवा और संवेदनशीलता का परिणाम है।संजय पाण्डे इन उपलब्धियों का श्रेय अपने दिवंगत माता-पिता और ईश्वर की कृपा को विनम्रता से समर्पित करते हैं।उनकी दूरदर्शिता, समर्पण और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता ने आज अल्मोड़ा की स्वास्थ्य सेवाओं को नई दिशा और नई गति दी है।

जरूरी खबरें