Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:ओकलैंड पब्लिक स्कूल की गीतांक्षी पांडे का तबला वादन में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन।

देहरादून:1456 अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री ने प्रदान किये नियुक्ति पत्र।

रीठा साहिब में रामलीला की धूम अंगद रावण संवाद का हुआ शानदार मंचन।

देवीधुरा:पांच दिवसीय वाराही दीप महोत्सव शुरू होगा एक नवंबर से

लोहाघाट:एनएच कार्यालय लोहाघाट के सामने गड्ढों का अंबार मुख्यमंत्री के गड्ढा मुक्त सड़क के आदेश हुए हवा हवाई।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : अल्मोड़ा:जिले के एसएसपी को पहली बार अपने बीच पाकर लोगों ने खुशी की जाहिर /समस्यायें सुनी और सुझाव लिये

Laxman Singh Bisht

Mon, May 26, 2025

एसएसपी अल्मोड़ा जनपद के दूरस्थ क्षेत्र सराईखेत पहुंचकर जनता से हुए रुबरु नशे के दुष्परिणामों से आगाह करते हुए बताया कि नशे की खेती करना अपराध है इससे बचें एसएसपी अल्मोड़ा देवेंद्र पिंचा जनपद के दूरस्थ क्षेत्र सराईखेत पहुंचकर प्राथमिक विद्यालय में स्थानीय व्यापारियों,प्रधान,गणमान्य व्यक्तियों के साथ गोष्ठी कर नशा,साइबर सहित विभिन्न विषयों पर गहन चर्चा की गई।इस दौरान उपस्थित जनों द्वारा जिले के एसएसपी को पहली बार अपने बीच पाकर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया और उपस्थिति पर खुशी व्यक्त की गई और कहा कि आप पहले एसएसपी है जो हमारी समस्याओं को सुनने यहां तक आये। इस दौरान लोगों द्वारा अपनी समस्यायें व सुझाव रखें गये।एसएसपी महोदय ने सभी की समस्याओं को भली भांति सुनकर निराकरण के लिये आवश्यक कार्यवाही करने हेतु थानाध्यक्ष सल्ट को निर्देशित किया गया। सभी उपस्थित जनों को अल्मोड़ा पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के बारे में अवगत कराते हुए सहयोग की अपील की गई। नशे के दुष्परिणामों से आगाह करते हुए कहा कि नशे की खेती करना अपराध है,इससे बचें और अन्य लोगों को भी जागरुक करने में पुलिस का सहयोग करे ।नशा एक आग है,जो कभी भी किसी परिवार जन को अपनी आगोश में ले सकता है,इसलिये नशे के विरुद्ध अभियान में सभी का योगदान महत्वपूर्ण है, तभी हम इस अभियान को सफल बना पायेंगे।इस दौरान एसएसपी पींचा ने थाना सल्ट का औचक निरीक्षण किया थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस कार्यालय, पुलिस भोजनालय आदि का निरीक्षण किया गया। थाने में नियुक्त अधिकारी, कर्मचारियो कीसमस्यायें सुनी और निराकरण का आश्वासन दिया।थाने के जवानों व उपस्थित एसडीआरएफ टीम को मानसून सीजन के दृष्टिगत अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिये गये। जवानों को स्मार्ट एवं इफैक्टिव पुलिसिंग के लिये प्रोत्साहित किया।बाहरी व्यक्तियों के शत-प्रतिशत सत्यापन करने के भी निर्देश दिये गये।पुलिस टीम द्वारा नशे के विरुद्ध टीम वर्क के साथ की जा रही कार्यवाही को सराहा और कार्यवाही की निरंतरता बरकरार रखने के लिये प्रोत्साहित किया। इस दौरान थानाध्यक्ष सल्ट प्रमोद पाठक सहित थाने व एसडीआरएफ के अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहे।

जरूरी खबरें