: लोहाघाट:मरोड़ाखान में पशुएंबुलेंस 1962 दुर्घटनाग्रस्त डॉक्टर व पायलट हुआ घायल
मरोड़ाखान में पशुएंबुलेंस 1962 दुर्घटनाग्रस्त डॉक्टर व पायलट हुआ घायल
मंगलवार को घाट लोहाघाट एनएच मे पिथौरागढ़ से पाटी की ओर आ रही पशु एंबुलेंस 1962 मरोड़ाखान व बापरू के बीच अनियंत्रित होकर पैराफिट से टकराकर सड़क में पलट गई गनीमत रही वाहन खाई में नहीं गिरा अन्यथा हादसा बड़ा हो सकता था भाजपा युवा मोर्चा मंडल महामंत्री दीपक बिष्ट ने बताया पशु एंबुलेंस के पिछले पहिए के नट बोल्ट ढीले हो गए थे जिस कारण वाहन अनियंत्रित होकर पैराफिट से टकराकर सड़क में पलट गया उन्होंने बताया दुर्घटना में पशु चिकित्सक पाटी डॉक्टर श्याम व पायलट कमल घायल हो गए दीपक बिष्ट ने बताया अगर वाहन खाई में गिरता तो दुर्घटना जानलेवा हो सकती थी वाहन के चढ़ाई में होने की वजह से हादसा टल गया
मंगलवार को घाट लोहाघाट एनएच मे पिथौरागढ़ से पाटी की ओर आ रही पशु एंबुलेंस 1962 मरोड़ाखान व बापरू के बीच अनियंत्रित होकर पैराफिट से टकराकर सड़क में पलट गई गनीमत रही वाहन खाई में नहीं गिरा अन्यथा हादसा बड़ा हो सकता था भाजपा युवा मोर्चा मंडल महामंत्री दीपक बिष्ट ने बताया पशु एंबुलेंस के पिछले पहिए के नट बोल्ट ढीले हो गए थे जिस कारण वाहन अनियंत्रित होकर पैराफिट से टकराकर सड़क में पलट गया उन्होंने बताया दुर्घटना में पशु चिकित्सक पाटी डॉक्टर श्याम व पायलट कमल घायल हो गए दीपक बिष्ट ने बताया अगर वाहन खाई में गिरता तो दुर्घटना जानलेवा हो सकती थी वाहन के चढ़ाई में होने की वजह से हादसा टल गया