: लोहाघाट: खोलका में स्विफ्ट के ऊपर पलटा सेना का ट्रक बाल-बाल बचा बड़ा हादसा फिर मलवा बना दुर्घटना का कारण 2 घंटे बंद रहा एनएच

स्विफ्ट के ऊपर पलटा सेना का ट्रक बाल-बाल बचा बड़ा हादसा फिर मलवा बना दुर्घटना का कारण
मलबे के कारण सेना का वाहन अनियंत्रित हुआ जिस कारण यह दुर्घटना हुई उन्होंने प्रशासन से सड़क किनारे पड़े मलवे को हटाने की मांग की है वहीं सूचना पर 112 टीम व एसएचओ अशोक कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुचे एसएचओ अशोक कुमार ने बताया दुर्घटना के कारण लगभग राष्ट्रीय राजमार्ग बंद रहा उन्होंने बताया पोकलैंड की मदद से किसी तरह दोनों वाहनो को सड़क से हटाकर यातायात सुचारु किया गया इस दौरान सड़क के दोनों और कई वाहन व यात्री फंस गए यात्रियों को कई दिक्कतों का सामना करना वहीं वाहन चालकों व यात्रियों ने इस दुर्घटना के लिए न के अधिकारियो को जिम्मेदार बताया उन्होंने कहा इस स्थान पर अगर समय रहते निर्माण दाई संस्था के द्वारा मलवा हटा लिया गया होता तो यह दुर्घटना नहीं होती
