Saturday 18th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:डाइट लोहाघाट में कौशलम् कार्यक्रम के तहत प्रथम चक्र का प्रशिक्षण पूर्ण

लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में जगह की भारी कमी एक बेड पर दो दो मरीज

लोहाघाट:दियों की जगमगाहट में निखरी बाल प्रतिभा,गुरुकुलम एकेडमी ख़ूना में मनाया गया दीपोत्सव

लोहाघाट:धनतेरस पर लोहाघाट का बाजार रहा गुलजार लाखों का हुआ कारोबार।

लोहाघाट में दो कारों के बीच जबरदस्त टक्कर बाल बाल बचा हादसा। अल्टो के ब्रेक फेल होने से हुई दुर्घटना।

: लोहाघाट के एबटमाउंट में एस्ट्रो वीक का हुआ शुभारंभ ,देश भर से पहुंचे नामी-गिरामी फोटोग्राफर

Laxman Singh Bisht

Tue, May 16, 2023
एस्ट्रो वीक में पहुंचे देशभर के नामी-गिरामी फोटोग्राफर चंपावत जिले में आज मंगलवार 16 मई से तीन दिवसीय एस्ट्रोवीक सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है ।जिले के लोहाघाट स्थित प्रसिद्ध पर्यटक स्थल एबटमॉन्ट में पर्यटन विभाग के द्वारा निकॉन कंपनी के सहयोग से 16 मई से 18 मई तक आयोजित इस सम्मेलन में देशभर के प्रसिद्ध एस्ट्रो फोटोग्राफर व विशेषज्ञ फोटोग्राफर प्रतिभाग करने पहुंचे हुए हैं । जिले के इस पर्यटक स्थल में नाइट स्काई सेंक्चुअरी में दूरबीन , कैमरों व आधुनिक उपकरणों की मदद से प्रदूषण मुक्त पर्यावरण पर आकाश में सौरमंडल सहित विभिन्न खगोलीय घटनाओं के दीदार किए जा सकेंगे इसके अलावा वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी भी करी जाएगी। वही इस कार्यशाला में चंपावत जिले के भी कई युवा फोटोग्राफर प्रतिभाग कर रहे हैं जिन्हें अपने सीनियर फोटोग्राफरों से बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है जिले के पर्यटन विकास अधिकारी अरविंद गौड़ ने बताया कि जिले के पर्यटक स्थल एबटमॉन्ट में आज से तीन दिवसीय एस्ट्रो सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसमे विभिन्न स्थानों से अंतरराष्ट्रीय स्तर के एस्ट्रो फोटोग्राफर , वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर, हिस्सा ले रहे है इस सम्मेलन का उद्देश्य जिले में खगोलीय पर्यटन को बढ़ाना है। सम्मेलन में आये प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय एस्ट्रो फोटोग्राफर अजय तलवार ने बताया कि मैं दिल्ली से आया हूँ वहाँ बहुत प्रदूषण है वहा तो आसमान तक साफ नही दिखता हैं पर एबटमाउंट बहुत सुंदर जगह है और प्रदूषण भी कम है यहाँ एस्ट्रोफोटोग्राफी के लिए बहुत अच्छी जगह है काम करने के लिए अच्छा है उन्होंने कहा कि खगोलीय पर्यटन से स्वरोजगार का अच्छा जरिया बन सकेगा। पर इस प्रकार के आयोजन ठंड के मौसम में हो तो और अच्छा रहेगा वही सम्मेलन में आये प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर अनूप साह ने बताया कि एस्ट्रो सम्मेलन स्थानीय युवाओं व बच्चों को बहुत कुछ सीखने का मौका देता है। युवा मेहनत कर फोटोग्राफी में भी अपना करियर बना सकते हैं

जरूरी खबरें