रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : बागेश्वर:बारात में गए युवक का 5 दिन बाद कोटमान्या के जंगल से सव हुआ बरामद ।
Laxman Singh Bisht
Mon, Dec 1, 2025
बारात में गए युवक का 5 दिन बाद कोटमान्या के जंगल से सव हुआ बरामद ।
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
5 दिन पूर्व बागेश्वर जनपद के कांडा के बनेगाव से पिथौरागढ़ जिले के पाखू क्षेत्र में जा रही बारात में शामिल युवक अमित का सव कल रविवार को कोटमान्या क्षेत्र के जंगल से बरामद हुआ है। सव मिलने से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने सव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। वहीं परिजन मामले में हत्या की आशंका जाता रहे हैं। जानकारी के मुताबिक युवक 5 दिन पूर्व 25 नवंबर को बारात में गया हुआ था। पर वह कोटमान्या से अचानक लापता हो गया। जब अमित विवाह स्थल में नहीं पहुंचा तो ग्रामीणों के द्वारा उसके परिजनों को सूचना दी गई। अमित का कोई भी सुराग न मिलने पर परिजनों के द्वारा पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई। रविवार को ग्रामीणों ने जंगल में एक सव को देखा जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर आकर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। अमित की मौत कैसे हुई इसका पता अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा। अमित मुंबई में एक होटल में नौकरी करता था। परिजन मामले में हत्या की आशंका जाता रहे हैं और पुलिस से उनके द्वारा निष्पक्ष जांच की मांग की गई है। मालूम हो आजकल पहाड़ों में बारातो में अक्सर इस प्रकार की घटनाएं सामने आ रही है।