Sunday 19th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:डाइट लोहाघाट में कौशलम् कार्यक्रम के तहत प्रथम चक्र का प्रशिक्षण पूर्ण

लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में जगह की भारी कमी एक बेड पर दो दो मरीज

लोहाघाट:दियों की जगमगाहट में निखरी बाल प्रतिभा,गुरुकुलम एकेडमी ख़ूना में मनाया गया दीपोत्सव

लोहाघाट:धनतेरस पर लोहाघाट का बाजार रहा गुलजार लाखों का हुआ कारोबार।

लोहाघाट में दो कारों के बीच जबरदस्त टक्कर बाल बाल बचा हादसा। अल्टो के ब्रेक फेल होने से हुई दुर्घटना।

: लोहाघाट: मडलक मे ढोल नगाड़ों के साथ निकले मां भगवती के डोले मंदिर परिक्रमा के साथ बग्वाली मेले का हुआ समापन हजारों भक्तों ने लिया मां का आशीर्वाद

Laxman Singh Bisht

Sun, Nov 3, 2024
ढोल नगाड़ों के साथ निकले मां भगवती के डोले मंदिर परिक्रमा के साथ बग्वाली मेले का हुआ समापन लोहाघाट क्षेत्र के सीमांत मडलक मे आज भैया दूज के अवसर पर विशाल बग्वाली मेले का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे सुबह से ही मडलक के मां भगवती मंदिर में भक्तों का ताता लगा रहा मेला कमेटी अध्यक्ष आनंद जोशी की अध्यक्षता में मेले का आयोजन किया गया मडलक और मझपीपल गांव से ढोल नगाड़ों के साथ मां भगवती की जत्थों के साथ डोला रथ यात्रा निकाली गई हजारों भक्तों ने मां भगवती के डोलो को उबड़ खाबड़ व दुर्गम रास्तों को पार कर भगवती मंदिर मडलक पहुंचाया जहां डोलो ने मां के जयकारों के साथ मंदिर की परिक्रमा की जिसके बाद डोले देवीमेत बूंगा पहुंचे जहां जहां मायके की रस्म सागर सेल्ला के ग्रामीणों ने निभाई पूजा अर्चना के बाद देवी रथो को वापस मडलक मंदिर लाया गया और मेले का समापन किया गया क्षेत्र के पंडित प्रवीन पांडे व ग्राम प्रधान भुवन भट्ट ने बताया इस बार बगोटी गांव में नातक होने की वजह से मां का डोला नहीं निकल पाया सिर्फ जत्थों के द्वारा मंदिर की परिक्रमा की गई उन्होंने बताया मझपीपल के डोले में मां भगवती के रूप में खीम सिंह धामी तथा मडलक के डोले में शीशपाल सिंह मां भगवती के रूप में विराजमान थे हजारों भक्तों ने मां का आशीर्वाद लिया डोलो के पीछे महिलाए व बच्चे मां के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे दूर-दूर क्षेत्र से आए व्यापारियों ने मेला स्थल में अपनी दुकानें सजाई हुई थी जहां क्षेत्र की महिलाओं व बच्चों ने जमकर खरीदारी की तथा मेले का भरपूर आनंद उठाया सुरक्षा व्यवस्था के लिए तहसीलदार जगदीश सिंह नेगी व एसओ हेमंत सिंह के नेतृत्व में पुलिस व एसएसबी के जवान मुस्तैद रहे वही मेला कमेटी अध्यक्ष आनंद जोशी व समस्त सदस्यों ने मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन व क्षेत्रीय जनता व सहयोगियों को धन्यवाद दिया इस दौरान दयाकृष्ण उपाध्याय ,अमरनाथ बोरा, संतोक धोनी, गणेश बोरा, डॉक्टर सतीश पांडेय, अनिल पांडे, दीनानाथ पांडे ,जय राम, महेश पुजारी ,पवन जोशी, शंकर दत्त ,देव सिंह धोनी आदि के द्वारा सहयोग किया गया

जरूरी खबरें