रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : बनबसा:मानसिक रूप से अस्वस्थ भटक रही बुजुर्ग महिला के लिए देवदूत बनी पुलिस परिजनों से मिलाया

मानसिक रूप से अस्वस्थ बुजुर्ग महिला के लिए देवदूत बनी पुलिस परिजनों से मिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की गईचंपावत पुलिस मानसिक रूप से अस्वस्थ भटक रही महिला के लिए देवदूत बनकर सामने आई आज दिनांक 18 मई को एक बुजुर्ग महिला जो मानसिक रूप से अस्वस्थ थी । चीता मोबाइल कर्मियों को बनबसा रेलवे स्टेशन के पास भटकती हुई मिली जिन्हें चीता कर्मी तत्काल थाना बनबसा लाया गया । लेकिन बुजुर्ग महिला अपना नाम पता सही से नहीं बता पा रही थी ।उनके बैग की तलाशी लेने पर उनका आधार कार्ड प्राप्त हुआ जिसमें उनका नाम मुन्नी देवी पत्नी स्वर्गीय आन सिंह निवासी मधुवा (चम्पावत) अंकित था । पुलिस के द्वारा ग्राम प्रधान मधुवा से संपर्क करने पर गाँव से महिला के पुत्र का मोबाइल नंबर मालूम किया गया । महिला के पुत्र को फ़ोन करने पर उसके द्वारा बताया गया कि में बाहर नौकरी करता हूँ और अपने रिश्तेदार जो बनबसा में रहते हैं उनको सूचित करता हूँ ।कुछ समय बाद बनबसा भजनपुर निवासी महिला के रिश्ते का नाती थाने आया पुलिस ने बुजुर्ग महिला को सही सलामत उसके सुपुर्द किया गया ! पुलिस के अथक प्रयासों से एक बुजुर्ग महिला को उसके परिजनों से मिलाने में बनबसा पुलिस द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका अदा की गई जो सराहनीय है !