: लोहाघाट:पुल्ला हिंडोला में बारात की जीप दुर्घटनाग्रस्त दो की मौत तीन गंभीर रूप से घायल

पुल्ला हिंडोला में बारात की जीप दुर्घटनाग्रस्त दो की मौत तीन गंभीर रूप से घायल
सोमवार को टनकपुर से एक बारात लोहाघाट के सुनकुरी क्षेत्र को जा रही थी दोपहर 3:00 बजे के लगभग पुलहिंडोला के बिल्दे धार के पास अचानक जीप यूके 06 bj 2310अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी दुर्घटना में दो बारातियों की मौके पर मौत की सूचना है तथा 3 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं घायलों को उप जिला चिकित्सालय लाया जा रहा है मौके पर पुलिस, फायर टीम तथा ग्रामीणों के द्वारा घायलों को बाहर निकाला गया दुर्घटना में वाहन के परखच्चे उड़ गए हैं बारात सुनकरी के नारायण सिंह के वहां जा रही थी दो सवो को बरामद कर लिया है
