Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

सीएम धामी ने श्रमवीरों के कल्याण के लिए ₹11 करोड़ 50 लाख की आर्थिक सहायता डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की

चंपावत:बनबसा में एकीकृत जांच चौकी निर्माण को केंद्र की मिली हरी झंडी

लोहाघाट:डनगांव में आयुष्मान आरोग्य मंदिर डुगरा बोरा ने लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविर।

चंपावत:लधिया घाटी महोत्सव का जिला पंचायत सदस्य सोनू बोहरा ने किया शुभारंभ

लोहाघाट:प्रस्तावित बगोटी गंगेश्वर सड़क का नाम शहीद हरि सिंह मोटर मार्ग करने एवं सड़क निर्माण और सुधारीकरण की मांग tle

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : बाराकोट:40 साल बाद गल्ला गांव होगी रामलीला ।बैठक में लिया गया निर्णय ।

Laxman Singh Bisht

Sat, May 17, 2025

विधायक के प्रयासों से मंच निर्माण के लिए मिले 8 लाख रुपए।चंपावत जिले के बाराकोट ब्लॉक के गल्लागांव में इस बार 40 साल के बाद रामलीला का मंचन किया जाएगा। इस बात का निर्णय क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता शंकर बोरा की अध्यक्षता में पंचायत भवन में हुई बैठक में लिया गया। बैठक में क्षेत्र के विभिन्न ग्राम सभाओं के जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद रहे। बैठक में सभी लोगों की सहमति के बाद इस बार सभी के सहयोग से गल्लागांव के कालाकोट मे नवरात्र के बाद रामलीला मंचन का निर्णय लिया गया है। शंकर बोरा ने बताया गल्ला गांव में सन 1984 में अंतिम बार रामलीला का मंचन किया गया था ।जिसके बाद किन्हीं कारणों से रामलीला का मंचन नहीं हो पाया। कहा इस बार समस्त ग्राम पंचायतो की सहमति के बाद आपसी सहयोग से राम लीला मंचन किया जाएगा। शंकर बोरा ने बताया लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी के प्रयासों से जिला योजना से रामलीला मंच निर्माण के लिए 8 लाख रुपए की स्वीकृति मिल चुकी है ।जिसके लिए समस्त क्षेत्रवासी विधायक अधिकारी को धन्यवाद देते हैं।कहा 40 साल के बाद गल्ला गांव में रामलीला का भव्य आयोजन किया जाएगा इसके लिए क्षेत्रीय जनता में काफी उत्साह है। बैठक में विक्रम सिंह ,प्रकाश सिंह ,गोपाल राम, त्रिलोक सिंह , मंटू ओली,भगवान सिंह ,कल्याण सिंह , मीना बोरा, भीम सिंह ,संजय जोशी ,दीपक तड़ागी, गोविंदराम, नवल चतुर्वेदी , भूपाल सिंह ,रमेश सिंह ,नीरज बोरा सहित कई लोग मौजूद रहे।

जरूरी खबरें