रिपोर्ट:जगदीश जोशी : बाराकोट:विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जीआईसी मऊ में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित।

Laxman Singh Bisht
Sat, Oct 11, 2025
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर जीआईसी मऊ में जागरूकता कार्यक्रम आयोजितबाराकोट।विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज मऊ में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाराकोट के तत्वावधान में तथा डॉ. मंजीत सिंह प्रभारी चिकित्सा अधिकारी पीएचसी बाराकोट के निर्देशन में संपन्न हुआ।कार्यक्रम में सीएचओ पूजा द्वारा विद्यार्थियों को मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारियां दी गईं और मानसिक तनाव, अवसाद, नशे से दूरी तथा सकारात्मक सोच बनाए रखने के महत्व पर परामर्श दिया गया। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि मानसिक स्वास्थ्य को मजबूत रखने के लिए योग, ध्यान, संवाद और संतुलित दिनचर्या अपनाना आवश्यक है।कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों और विद्यार्थियों को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया तथा प्रश्नोत्तर सत्र भी आयोजित हुआ।