रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : बाराकोट:नगाड़ों की नौबत बजाकर किया जाएगा बाबा विश्वनाथ जगदीश शीला डोली का स्वागत

नगाड़ों की नौबत बजाकर किया जाएगा बाबा विश्वनाथ जगदीश शीला डोली का स्वागतबाराकोट, दिनांक 23 मई 2025 को लड़ीधूरा मंदिर में आने वाली जगदीश शीला डोली यात्रा का काली कुमाऊं के प्रसिद्ध नगाड़ों की नौबत बजाकर स्वागत किया जाएगा। लड़ीधूरा शैक्षिक एवं सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष नागेंद्र जोशी ने बताया कि जगदीश शीला डोली यात्रा इस वर्ष दूसरी बार लड़ीधूरा मां भगवती मंदिर आ रही है। जगदीश शीला डोली यात्रा से गढ़वाल और कुमाऊं दोनों मण्डलों की धर्म प्रेमी जनता को दोनों मण्डलों की विविध संस्कृति को जन एवं समझने का अवसर मिलता है वही धार्मिक आस्थाओं को भी बल मिलता है। डोली यात्रा के स्वागत के लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं। नागेंद्र जोशी ने कहा कि जिस तरह संपूर्ण कुमाऊ क्षेत्र में जगत जननी जगदंबा मां भगवती के रथों का स्वागत किया जाता है,उसी प्रकार बाबा विश्वनाथ जगदीश शीला यात्रा का भी स्वागत किया जाएगा। डोली के मंदिर आगमन पर कुमाऊं के परंपरागत नगाड़ों की नौबत बजाई जाएगी तथा महिलाओं द्वारा खोल दे माता खोल भवानी मंगल गीत का गायन किया जाएगा। उन्होंने क्षेत्रीय जनता से ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस अनुपम कार्यक्रम को देखने तथा सफल बनाने के लिए लड़ीधूरा मंदिर पहुंचने का आवाहन किया है।