Wednesday 24th of December 2025

ब्रेकिंग

चंपावत:ग्राम पंचायत डंडा बिष्ट में जल्द दूर होगी पथ प्रकाश की व्यवस्था ग्राम पंचायत की बैठक में विभिन्न प्रस्तावों प

लोहाघाट के विभिन्न विद्यालय में धूमधाम से मनाई गई स्व0 इंद्रमणि बडोनी जन्म जयंती।

लोहाघाट:स्व0 इंद्रमणि बडोनी के जन्मदिन पर नमामि गंगे पुस्तक का हुआ विमोचन

चंपावत:बिरगुल में तेंदुए ने स्कूटी सवार विद्युत लाइनमैन को किया घायल

चंपावत:ठंड को देखते हुए डीएम ने जिला चिकित्सालय चम्पावत का देर शाम किया निरीक्षण

रिपोर्ट:जगदीश जोशी : बाराकोट:खंड विकास अधिकारी ने बापरु चाय बागान का किया निरीक्षण। 20 ग्रामीणों को मिला है रोजगार।

Laxman Singh Bisht

Sat, Dec 6, 2025

खंड विकास अधिकारी ने बापरु चाय बागान का किया निरीक्षण।

20 ग्रामीणों को मिला है रोजगार।खण्ड विकास अधिकारी बाराकोट सुश्री मोनिका पाल द्वारा आज शनिवार को विकास खण्ड बाराकोट के मल्ला बापरू स्थित चाय बागान का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जानकारी दी कि मल्ला बापरू का चाय बागान लगभग 12 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला हुआ है तथा वर्तमान में बागान में दो लाख से अधिक चाय के पौधे स्थापित हैं।खण्ड विकास अधिकारी पाल ने बताया कि चाय बागान में मनरेगा योजना के अन्तर्गत 20 श्रमिकों को रोजगार प्रदान किया गया है। इन श्रमिकों द्वारा वर्तमान में चाय बागान में खुदाई कार्य, मलपीस, बागान की सफाई तथा नालियों की सफाई का कार्य किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि बागान से अप्रैल से अक्टूबर माह तक चाय की पैदावार की जाती है।निरीक्षण के दौरान ग्राम विकास अधिकारी गणेश गरिया,श्रीमती दीपा राय, बीएमएम राजू अधिकारी, कनिष्ठ अभियन्ता (मनरेगा) तथा चाय बागान सुपरवाइजर कमल सिंह महर सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

जरूरी खबरें