रिपोर्ट: जगदीश जोशी 👹👹 : बाराकोट:जगदी शीला डोली का लड़ीधुरा मंदिर पहुंचने पर नगाड़ों की नौबत बजाकर किया गया स्वागत।

26 वे वर्ष में प्रवेश किया डोली यात्रा ने शुक्रवार को जगदीश शीला डोली बाराकोट के प्रसिद्ध लड़ीधुरा मंदिर पहुंची। डोली के लड़ीधुरा मंदिर पहुंचने पर मंदिर कमेटी अध्यक्ष नागेंद्र जोशी के दिशा निर्देश पर नगाड़ों की नौबत बजाकर तथा पुष्प वर्षा से डोली का भव्य स्वागत किया गया इस दौरान पर क्षेत्र के व्यापारी, सामाजिक कार्यकर्ता व बड़ी संख्या मे मातृशक्ति उपस्थित रही। मंदिर में मौजूद सभी लोगों ने पुष्प वर्षा कर डोली की आरती उतारी तथा मां भगवती का आशीर्वाद लिया।इस दौरान देवडागरों ने अवतरित होकर भक्तों को आशीर्वाद दिया।
मालूम हो मां भगवती के भक्त उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नेथानी के द्वारा पिछले 26 वर्षों से जगदी शीला डोली यात्रा उत्तराखंड में निकाली जा रही है। डोली दूसरी बार मां लड़ी धुरा मंदिर पहुंची है। इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नेथानी, मा काली के उपासक प्रताप सिंह ,भगवती के उपासक प्रकाश सिंह अधिकारी, मां भगवती के मुख्य सेवक लक्ष्मी दत्त जोशी ,योगेश जोशी, नवल जोशी ,संजय सिंह अधिकारी ,नमन जोशी,
बसंत वर्मा, नंदा वल्लभ बगौली, उमेश्वर सिंह अधिकारी ,योगेश तिवारी ,कौस्तुभ अधिकारी ,सचिन जोशी , रमेश जोशी योगेश वर्मा, बसंत जोशी, रजत वर्मा व्यापार संघ अध्यक्ष संजय वर्मा , लक्ष्मण सिंह, भागीरथ भट्ट, चिराग फर्त्याल व क्षेत्र की मातृशक्ति मौजूद रही।