रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : बाराकोट: जीजीआईसी काकड़ में 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत रंगोली प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।।

बाराकोट में 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
छात्राओं ने रंगों के माध्यम से देशभक्ति, एकता और संस्कृति का किया सुंदर प्रदर्शनस्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में पूरे जनपद में 'हर घर तिरंगा' अभियान के अंतर्गत विविध सांस्कृतिक एवं जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। शुक्रवार को विकास खंड बाराकोट स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज (जीजीआईसी) काकड़ में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए तिरंगे के तीन रंगों और अशोक चक्र को अपनी रचनात्मकता से सजाया। रंगोलियों में भारतीय संस्कृति, एकता, राष्ट्रप्रेम और शौर्य की भावनाएं सजीव रूप से उभरीं। रंगों के माध्यम से छात्राओं ने स्वतंत्रता संग्राम के नायकों और देशभक्ति की भावना को अभिव्यक्ति दी।इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि यह केवल एक अभियान नहीं, बल्कि देश के प्रति प्रेम, सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त करने का माध्यम है। उन्होंने छात्राओं से आग्रह किया कि वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने-अपने घरों में तिरंगा फहराएं और समाज को भी इसके लिए प्रेरित करें।
उन्होंने कहा—
"यह अभियान हमें न केवल अपने वीर शहीदों को स्मरण करने का अवसर देता है, बल्कि एक सशक्त और जागरूक नागरिक के रूप में राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने की प्रेरणा भी प्रदान करता है।"कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या एवं शिक्षकों द्वारा प्रतिभागी छात्राओं की रंगोलियों का अवलोकन किया गया और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को प्रोत्साहित किया गया।