रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : बाराकोट: मां भगवती मंदिर बापरु मे कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का हुआ शुभारंभ।

मां भगवती मंदिर बापरु मे कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का हुआ शुभारंभ।बाराकोट ब्लॉक के मां भगवती मंदिर बापरु, बंतोली में मां भगवती सेवा समिति के तत्वाधान मे आज दिनांक 4 अगस्त से भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का प्रारंभ हुआ ।आचार्य श्री बालकृष्ण शरण महाराज द्वारा आठ दिवसीय कथा वाचन किया जाएगा । शुभारंभ अवसर पर निकाली गई कलश यात्रा में बापरु, बंतोली के तीनों गांव की महिलाओं ,बच्चों और बुजुर्गों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। कथा आयोजन को सफल बनाने के लिए ग्राम प्रधान तल्ली बंतोली नारायण सिंह सामाजिक कार्यकर्ता अखिलेश,फर्त्याल, केसर सिंह फर्त्याल, राम सिंह बोहरा , भूपाल सिंह बोहरा , भूपाल सिंह महर एवं तीनों गांव के समस्त सामाजिक कार्यकर्ताओं ,बुजुर्गों ,बच्चों और महिलाओं का भरपूर सहयोग मिल रहा है। कथा का समापन पूर्ण आहुति के साथ सोमवार 11 अगस्त को भंडारे के साथ होगा।