Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

सीएम धामी ने श्रमवीरों के कल्याण के लिए ₹11 करोड़ 50 लाख की आर्थिक सहायता डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की

चंपावत:बनबसा में एकीकृत जांच चौकी निर्माण को केंद्र की मिली हरी झंडी

लोहाघाट:डनगांव में आयुष्मान आरोग्य मंदिर डुगरा बोरा ने लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविर।

चंपावत:लधिया घाटी महोत्सव का जिला पंचायत सदस्य सोनू बोहरा ने किया शुभारंभ

लोहाघाट:प्रस्तावित बगोटी गंगेश्वर सड़क का नाम शहीद हरि सिंह मोटर मार्ग करने एवं सड़क निर्माण और सुधारीकरण की मांग tle

रिपोर्ट: जगदीश जोशी : बाराकोट:मूसलाधार बारिश के बीच ढोल नगाड़ों के साथ निकले मां भगवती व महाकाली के डोले लड़ीधुरा महोत्सव का समापन।

Laxman Singh Bisht

Tue, Oct 7, 2025

मूसलाधार बारिश के बीच ढोल नगाड़ों के साथ निकले मां भगवती व महाकाली के डोले लड़ीधुरा महोत्सव का समापन।

मां भगवती के जयकारों से गूंजी लड़ीधुरा की पहाड़ियां। हजारों श्रद्धालुओं ने किए मां भगवती के दर्शन।

ब्लॉक प्रमुख बाराकोट ने किया समापनजनपद चम्पावत के बाराकोट में चल रहे 6 दिवसीय लड़ीधूरा महोत्सव 2025 का लडीधूरा धाम में देवी रथों के आगमन के उपरान्त समापन हो गया है महोत्सव का समापन ब्लॉक प्रमुख बाराकोट सीमा आर्य ने किया।महोत्सव का मंगलवार लडीधूरा धाम में ग्राम काकड़ एवं ग्राम बाराकोट के देवी रथों के आगमन के उपरान्त समापन किया गया। लडीधूरा धाम में भारी बारिश के बावजूद भारी संख्या में दूर-दूराज क्षेत्रों से आये श्रद्धालुओं व भक्तजनों की भीड़ लगी रही। सभी श्रद्धालुओं व भक्तजनों ने लडीधूरा धाम के दर्शन कर देव डांगरो से आशीर्वाद लिया। ग्राम काकड़ का देवीरथ 3 बजकर 20 मिनट में लड़ीधूरा धाम में पहुंचा, देवीरथ में मां कालिका के रूप में देव डांगर कल्याण सिंह अधिकारी सवार थे।ग्राम बाराकोट का देवीरथ 3 बजकर 35 मिनट में लडीधूरा धाम में पहुंचा, जिसमें मां भगवती के रूप में देव डांगर गुड्डी फर्त्याल एवं मां कालिका के रूप में देव डांगर प्रताप सिंह सवार थे। देवी रथों में सवार देवडांगरो से सभी भक्तजनों ने आशीर्वाद लिया। इस मौके पर अध्यक्ष लडीधूरा शैक्षिक एवं सांस्कृतिक मंच बाराकोट नगेन्द्र कुमार जोशी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष लड़ीधूरा महोत्सव बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाया जाता है। यह महोत्सव समाज में फैली कुरीतियों को रोकने, पर्यावरण संरक्षण, जन जागरूकता व सुख समृद्धि हेतु आयोजित किया जाता है। जिसमें विभिन्न प्रकार की शैक्षिक, सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की जाती हैं। उन्होंने बताया कि महोत्सव के समापन दिवस पर ग्राम काकड़ और बाराकोट से लगभग चार किलोमीटर की खड़ी चढ़ाई और दुर्गम रास्तों से होकर श्रद्धालुओं और भक्तजनों के साथ-साथ देवीरथ लडीधूरा धाम में पहुंचते हैं एवं लडीधूरा धाम के दर्शन और देव डांगरों के आशीर्वाद से भक्तजनों की मनोकामना पूर्ण होती है।लडीधूरा मंदिर परिसर में काकड के गोविंद सिंह पुत्र भगवान सिंह द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया है।जिला पंचायत सदस्य फरतोला योगेश चन्द्र जोशी 'योगी', जगदीश सिंह अधिकारी, दुर्गेश जोशी, नवीन जोशी, रमेश जोशी, महेंद्र अधिकारी, विनोद जोशी, विनोद अधिकारी, किशोर जोशी,रजत वर्मा,ऋतेश कुमार वर्मा, प्रदीप ढेक, सुनील वर्मा, लोकमान सिंह अधिकारी, राजू अधिकारी, दीनू अधिकारी, राजेन्द्र अधिकारी, नमन जोशी, रजनीश जोशी, राहुल जोशी, शुभम नाथ, ललित मोहन जोशी, सौरव, रिंकू, सूरज, रोहित, निहारिका फर्त्याल, कुमकुम अधिकारी आदि उपस्थित रहे।विकासखण्ड बाराकोट में 6 दिवसीय चल रहे लडीधूरा महोत्सव के पंचम दिवस में शैक्षिक, सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ। जिसमें महोत्सव की सबसे रोमांचक रस्साकसी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें यूथ क्लब बाराकोट की टीम ने बाराकोट ग्राम की टीम को हराकर विजेता बनी। विजेता टीम को 22 लीटर का कुकर 3 बाल्टी और उपविजेता टीम को 12 लीटर का कुकर 2 बाल्टी पुरस्कार के रूप दी गयीं।साथ ही लक्की ड्रा कूपन में प्रथम पुरस्कार स्कूटी डिंपल चौधरी, द्वितीय पुरस्कार रेफिरेजटर प्रिंस कुमार व तृतीय पुरस्कार वाशिंग मशीन परिशा जोशी ने जीती।

जरूरी खबरें