रिपोर्ट :लक्ष्मण बिष्ट : भारत स्काउट गाइड का राज्य पुरस्कार जांच शिविर का आयोजन राधे हरि इंटर कॉलेज टनकपुर में होगा
Laxman Singh Bisht
Thu, Dec 4, 2025
भारत स्काउट गाइड का राज्य पुरस्कार जांच शिविर का आयोजन राधे हरि इंटर कॉलेज टनकपुर में होगा
शिविर की तैयारी का जिला कमिश्नर ने लिया जायजा । शिविर व्यवस्थाओं हेतू दिए निर्देश। शिविर में तृतीय सोपान उत्तीर्ण स्काउट गाइड करेंगे प्रतिभाग़।।
लोहाघाट।।राधे हरि जीआईसी टनकपुर में लगने वाले पांच दिवसीय स्काउट गाइड राज्यपाल जांच शिविर की व्यवस्थाओं का जिला कमिश्नर श्याम दत्त चौबे व जिला सचिव डीके जोशी ने पदाधिकारी के साथ आयोजित गतिविधियों व व्यवस्थाओं की ऑनलाइन समीक्षा कर जनपद के सभी प्रधानाचार्ययों व स्काउट मास्टर गाइड कैप्टन को अनिवार्य रूप से तृतीय सोपान उत्तीर्ण स्काउट गाइड को शिविर में प्रतिभाग कराने की अपील की । प्रदेश मुख्यालय से प्रदेश संगठन कमिश्नर वीरेंद्र बिष्ट के नेतृत्व में छह सदस्य दल की सहमति मिल गई है। समीक्षा कॉन्फ्रेंस में जिला प्रशिक्षण आयुक्त जनार्दन गढ़कोटी जिला काउंसलर भुवन शंकर पांडे जिला गाइड कमिश्नर सुशीला चौबे जिला जिला एडल्ट कमिश्नर भुवन जोशी संगठन आयुक्त हेमा जोशी गाइड प्रशिक्षण आयुक्त नमिता जोशी ब्लॉक कमिश्नर नवीन जोशी ब्लॉक सचिव दिनेश जोशी आदि लोगों ने विचार रखें