: लोहाघाट:कैंटर बाइक भिड़ंत में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हायर सेंटर रेफर

कैंटर बाइक भिड़ंत में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हायर सेंटर रेफर
लोहाघाट के राoपॉलिटेक्निक के पास गुरुवार दोपहर1:30 बजे के आसपास बाराकोट की ओर जा रहे कैंटर और लोहाघाट की ओर आ रही बाइक में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया वहीं लोहाघाट विधायक प्रतिनिधि होशियार बोहरा ने मानवता का परिचय देते हुए अपने वाहन से घायल युवक को लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां डॉक्टर अजीम के द्वारा घायल युवक का उपचार किया गया डा0 अजीम ने बताया घायल युवक की नाक में काफी गंभीर चोट आई है जिसका प्राथमिक उपचार कर चंपावत जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया घायल युवक सोनू कुमार (18 )पुत्र दीपक कुमार कोयाटी का रहने वाला है जिसने अपने दोस्त आयुष कुमार से बाइक मांगी थी और इस दौरान दुर्घटना हो गई कैंटर चालक राहुल सिंह ने बताया युवक कैंटर के सामने अचानक अपना संतुलन खो बैठा और कैंटर से टकरा गया
वही विधायक प्रतिनिधि होशियार बोहरा के द्वारा युवक को अस्पताल पहुंचाने के लिए तथा उसकी जान बचाने के लिए लोगों ने उनकी सराहना की बोहरा ने बताया दुर्घटना स्थल पर कई लोग मौजूद थे पर किसी के द्वारा युवक की मदद नहीं की गई उन्होंने लोगों से दुर्घटना के समय घायल की जान बचाने के लिए मदद करने की अपील की घायल युवक के उपचार में वार्ड बॉय दीपक बिष्ट, भास्कर गरकोटी आदि के द्वारा सहयोग किया गया

