: पाटी:जोलाड़ी मे रामलीला मंचन का मुख्य अतिथि के तौर बीआईटीएम निदेशक आनंद अधिकारी ने उठाया आनन्द

जोलाड़ी मे रामलीला मंचन का मुख्य अतिथि के तौर बीआईटीएम निदेशक आनंद अधिकारी ने उठाया आनन्द
पाटी ब्लॉक के जोलाड़ी में आदर्श रामलीला कमेटी के द्वारा रामलीला का शानदार मंचन किया जा रहा है जिसमें दूर-दूर क्षेत्र से लोग रामलीला मंचन का आनंद उठा रहे हैं वहीं जोलाड़ी में चल रही रामलीला में बीआईटीएम निदेशक व भाजपा नेता आनंद अधिकारी मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे अधिकारी का रामलीला मंच में पहुंचने पर कमेटी के द्वारा भव्य स्वागत किया गया वही आनंद अधिकारी के द्वारा रामलीला कमेटी व क्षेत्रीय जनता को धन्यवाद देते हुए कमेटी की प्रयासों की सराहना की
तथा हर संभव मदद का भरोसा दिया अधिकारी ने रामलीला के कलाकारों के अभिनय की प्रशंसा की तथा स्थानीय लोगों के साथ बैठकर रामलीला का आनंद उठाया इस दौरान लोहाघाट क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश बिष्ट दान मौजूद रहे



