: लालकुआं की नगीना कॉलोनी में चला बुलडोजर, सैकड़ों परिवार आए सड़क में

Laxman Singh Bisht
Thu, May 18, 2023हजारों की आबादी वाली नगीना कॉलोनी पर चला बुलडोजर
लाल कुआं में बहुत दिनों से चर्चाओं में चल रही नगीना कॉलोनी पर आज सुबह रेलवे विभाग ने आखिर बुलडोजर चला ही दिया मालूम हो रेलवे विभाग लंबे समय से नगीना कॉलोनी पर अपना अधिकार जमा रहा था किंतु यहां के निवासियों ने उच्च न्यायालय में रिट दाखिल की उच्च न्यायालय से रिट खारिज होते ही रेल विभाग हरकत में आ गया और आनन-फानन में डीएम का आदेश प्राप्त कर
शासन प्रशासन एवं पुलिस को साथ लेकर नगीना कॉलोनी पर बुलडोजर चला दिया जिससे सैकड़ों परिवार इस तपती दोपहरी में सड़क पर आ गए सबसे आश्चर्यजनक बात तो यह है कि सारी कार्यवाही के दौरान कोई भी राजनीतिक अथवा सामाजिक नुमाइंदा इन की सहायता के लिए नजर नहीं आया जबकि चुनावों के दौर में सभी इनका बहुत बड़ा हमदर्द होने की बात करते हैं



