: पिथौरागढ़:सीडीएस क्वालीफाई कर बुगंली के दो भाई बने सेना में अफसर /फौजी पिता व स्वर्गवासी माता का सपना किया पूरा

सीडीएस क्वालीफाई कर बुगंली के दो भाई बने सेना में अफसर
पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट के बुगंली गांव के रहने वाले दो भाई मुकेश बुग्ला और गौरव बुग्ला भारतीय सेना अफसर बन गए है जहां बड़े भाई मुकेश सीडीएस क्वालीफाई कर सेना में अफसर बने तो वहीं छोटे भाई गौरव ने भी बड़े भाई के पग चिन्हों में चलकर सीडीएस क्वालीफाई किया जिनकी 3 महीने बाद पासिंग आउट होनी है मुकेश और गौरव के पिता भी भारतीय सेना से जेसीओ पद से रिटायर हुए हैं तथा माता रेखा देवी का स्वर्गवास हो चुका है वही दोनों भाइयों ने अपने इस शानदार सफलता का श्रेय अपने पिता व अपनी स्वर्गीय माता को दिया है दोनों भाइयों ने कहा यह उनकी स्वर्गवासी माता को श्रद्धांजलि है उन्होंने कहा उनकी मां का सपना था कि उनके दोनों बेटे सेना में अफसर बने दोनों भाइयों ने कहा उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए उनके पिता ने कड़ी मेहनत की और उन्हें अफ़सर बनने के लिए प्रेरणा देते रहे दोनों भाइयों ने कहा आज अपने मां-बाप का सपना पूरा कर उन्हें काफी खुशी हो रही है वही पिता हीरा सिंह ने कहा आज उनके बेटो ने उनका व उनकी स्वर्गवासी पत्नी का सपना पूरा किया है उन्हें काफी खुशी हो रही है वर्तमान में बुग्ला परिवार पिथौरागढ़ में निवास करता है वही दोनों भाइयों के एक साथ सेना में अफ़सर बन अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है उनकी सफलता पर क्षेत्र में खुशी की लहर है लोगों ने दोनों भाइयों के एक साथ अफसर बनने पर खुशी जताई खुशी जताने में कमला बोरा ,हरिमोहन सिंह बोरा ,मनमोहन सिंह, राजेंद्र सिंह ,नरेंद्र सिंह ,प्रहलाद सिंह मदन सिंह आदि शामिल रहे
