Wednesday 24th of December 2025

ब्रेकिंग

चंपावत:ग्राम पंचायत डंडा बिष्ट में जल्द दूर होगी पथ प्रकाश की व्यवस्था ग्राम पंचायत की बैठक में विभिन्न प्रस्तावों प

लोहाघाट के विभिन्न विद्यालय में धूमधाम से मनाई गई स्व0 इंद्रमणि बडोनी जन्म जयंती।

लोहाघाट:स्व0 इंद्रमणि बडोनी के जन्मदिन पर नमामि गंगे पुस्तक का हुआ विमोचन

चंपावत:बिरगुल में तेंदुए ने स्कूटी सवार विद्युत लाइनमैन को किया घायल

चंपावत:ठंड को देखते हुए डीएम ने जिला चिकित्सालय चम्पावत का देर शाम किया निरीक्षण

: लोहाघाट:ब्रेक फेल होने से आपस में टकराई कारे एक घायल बाल बाल बचा बड़ा हादसा 

Laxman Singh Bisht

Wed, Dec 4, 2024
ब्रेक फेल होने से आपस में टकराई कारे एक घायल बाल बाल बचा बड़ा हादसा लोहाघाट में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा होने से बाल बाल बच गया आज दोपहर 11:30 के लगभग हल्द्वानी से पिथौरागढ़ जा रही अर्टिगा कर uk05 टीए 4011 लोहाघाट के पाटन पुल के पास मोड में अचानक ब्रेक फेल हो गए ब्रेक फेल होने से अर्टिगा चालक रमेश चंद्र भट्ट (62)निवासी जमीरपानी झुलाघाट वाहन से नियंत्रण खो बैठा अनियंत्रित अर्टिगा कैंटर से टकराने के बाद सामने सड़क किनारे खड़ी वेगनआर uk04 TB 5328 से जा टकराई दुर्घटना में वैगनआर कार का चालक पृथ्वी दरियाल गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे पुलिस ने लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां चालक की स्थिति को देखते हुए चंपावत जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया वैगनआर में एक ही परिवार के चार लोग सवार थे जो हल्द्वानी से धारचुला जा रहे थे गनीमत रही क्रस बैरियर से टकराने से कार नीचे गधेरे में जाने से बच गई अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता अर्टिगा में दो भाई सवार थे जो हल्द्वानी से पिथौरागढ़ की ओर जा रहे जिन्हें मामूली चोटे आई वहीं सूचना पर चीता कर्मी तथा 112 टीम एएसआई गोपाल सनवाल के नेतृत्व में घटना स्थल पर पहुंची तथा सभी घायलों का हाल-चाल जाना वहीं दुर्घटना होने से सड़क में लंबा जाम लग गया पुलिस ने किसी तरह वाहनों को सड़क किनारे हटाकर जाम को खुलवाया वहीं लोगों ने कहा एक बड़ा हादसा होने से बाल बाल बच गया

जरूरी खबरें