Thursday 25th of December 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:वंचित राज्य आंदोलनकारियो को राज्य आंदोलनकारी का दर्जा देने की उठी मांग।

लोहाघाट:राजनीति में शालीनता के प्रतीक थे अटल जी -शशांक पाण्डेय

चंपावत:ग्राम पंचायत डंडा बिष्ट में जल्द दूर होगी पथ प्रकाश की व्यवस्था ग्राम पंचायत की बैठक में विभिन्न प्रस्तावों प

लोहाघाट के विभिन्न विद्यालय में धूमधाम से मनाई गई स्व0 इंद्रमणि बडोनी जन्म जयंती।

लोहाघाट:स्व0 इंद्रमणि बडोनी के जन्मदिन पर नमामि गंगे पुस्तक का हुआ विमोचन

रिपोर्ट :लक्ष्मण बिष्ट : चंपावत:डांडा ककनई क्षेत्र के लिए मददगार बन आगे आए भाजपा नेता सुंदर बोहरा

Laxman Singh Bisht

Sun, Nov 30, 2025

डांडा ककनई क्षेत्र के लिए मददगार बने भाजपा नेता सुंदर बोहरा

बीते लंबे समय से बंद पड़ी सड़क को निजी संसाधनों से खोलकर ग्रामीणों को दी राहत

क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों सहित ग्रामीण जनता ने जताया आभार चंपावत। जिले के दूरस्थ क्षेत्र डांडा ककनई की जनता के लिए भाजपा के कद्दावर नेता व जिला पंचायत प्रतिनिधि सुंदर बोहरा मददगार बनकर सामने आए हैं। बीते लंबे समय से बंद पड़ी सड़क को बोहरा ने अपने निजी संसाधनों से खोलकर ग्रामीणों को यातायात व्यवस्था में बड़ी राहत दी है। जिसके लिए ग्रामीणों ने भाजपा नेता सुंदर बोहरा का आभार जताया है। जानकारी के अनुसार बीते पांच माह से डांडा ककनई क्षेत्र में केदार बैण्ड से त्योंद्रा मंदिर तक सड़क पूरी तरह से यातायात के लिए बंद हो गई थी। जिससे ग्रामीणों को आवाजाही करने के साथ ही बीमार व्यक्तियों को लाने ले जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। ग्रामीणों की समस्या को ध्यान में रखते हुए भाजपा नेता सुंदर बोहरा ने अपने निजी संसाधनों से सड़क को खोलकर ग्रामीणों को बड़ी राहत दी है। सड़क खुलने के बाद क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों सहित सभी ग्रामीणों ने भाजपा नेता बोहरा का आभार व्यक्त किया है। ग्रामीणों ने कहा कि हमेशा क्षेत्र हित में कार्य करने वाले नेता आज कम ही होते हैं ।चुनाव में वादे बहुत करते हैं लेकिन जीतने के बाद कोई सुध लेने नहीं आता। लेकिन सुंदर बोहरा एक सच्चे और ईमानदार नेता के रूप में उभर कर सामने आ रहे। जो पूरे धूरा जिला पंचायत में घर घर पहुंच कर अपने निजी संसाधनों से लोगों की समस्याओं का समाधान करने में जुटे हैं।

जरूरी खबरें